जिले में पहली बार नजर आया इस तरह का भालू, वन विभाग ने माना दुर्लभ, अब रात में वन विभाग की टीम कर रही गांव में गश्त, लोगों को किया अलर्ट
कोरिया। चिरमिरी के डोमनहिल इलाके में सफेद भालू दिखा है। रात के अंधेरे में यह भालू पेड़ से कुछ खाने की कोशिश कर रहा था। जिस किसान की बाड़ी में यह भालू आया उसने छुपकर इसका वीडियो बना लिया। गांव वालों के शोर की वजह से भालू जंगल की तरफ भाग गया। भालू के सफेद रंग की वजह से वह अंधेरे में भी दिखाई दे रहा है। वन विभाग के कर्मचारी अब गांव के लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। भालू किसी पर हमला ना करे या ग्रामीण भालू को नुकसान न पहुंचाएं इस वजह से नजर रखी जा रही है।
चिरमिरी रेंजर एसडी सिंह का कहना है कि सफेद भालू देखा गया है, प्रायः यह काफी कम देखने को मिलते हैं। इनके बालों का रंग काला ना होकर हल्का सफेद होता है। कटहल इसे बेहद पसंद है। जिस ग्रामीण की बाड़ी में भालू देखा गया है, वहां कटहल के पेड़ हैं। हमारी पूरी टीम भालू पर नजर बनाए हुए है। लोगो को भी रात के समय बाहर निकलने के समय एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। भालू, इलियास अहमद सिद्दकी की बाड़ी में दिखा है। उन्होंने बताया कि डर की वजह से पेड़ से उन्होंने कटहल कटवा दिए।