घर में पीने के लिए शराब ढुंढा नहीं मिलने पर पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, गिरफ्तार, सारंगढ़ के ग्राम परसदा की घटना

रायगढ़। दिनांक 07.05.2020 के सुबह पुलिस चौकी कनकबीरा अन्तर्गत ग्राम छोटे परसदा में रहने वाले प्रकाश श्रीवास अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया । घटना के संबंध में पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा मर्ग पंचानामा कार्यवाही बाद आज हत्या की रिपोर्ट पत्नीहंता के विरूद्ध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम छोटे परसदा में रहने वाला प्रकाश श्रीवास पिता इतवारू श्रीवास उम्र 33 साल का सेलून है । कल दिनांक 07.05.2020 के सुबह प्रकाश सेलून दुकान से काम कर 09.00 बजे करीब घर आया और पत्नी के साथ घर में ईट जुड़ाई का काम किया। करीब 10.00 बजे सुबह काम के बाद प्रकाश घर में पीने के लिए शराब ढुंढा नहीं मिलने पर अपनी पत्नि लकेश्वरी श्रीवास (30 साल) से झगड़ा मारपीट कर उसे जमीन में पटक कर गले को दबा दिया । घर के लोग बीच बचाव किये और बेहोश हो चुकी लकेश्वरी को ईलाज के लिए CHC सारंगढ लेकर गये । जहां डॉक्टर ने उसे मृत होना बताया । घटना के संबंध में आरोपी प्रकाश श्रीवास के विरूद्ध धारा 302 भादंवि का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here