डंडे से सिर में चोट पहुंचाकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, काम से घर देर लौटने की बात पर नाराज होकर पति किया था डंडे से मारपीट, मर्ग जांच पर अपराध दर्ज, लैलूंगा के ग्राम भेड़ीमुड़ा (अ) की घटना  

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस मामूली बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा मारपीट कर डंडे से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी चक्रधर भगत (51 वर्ष) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 03/08/2021 को शशि कुमार भगत पिता चक्रधर भगत उम्र 26 साल निवासी भेडीमुडा (अ) द्वारा थाना लैलूंगा में इसकी मां सोनमती भगत उम्र 50 वर्ष (मृतिका) दिनांक 02/08/21 के रात्रि पेशाब करने निकली थी, आंगन में पैर फिसल जाने से पीठ के बल गिरी जिससे सिर में पीछे चोंट लगा, जिसे ईलाज के लिए सुबह 04:00 बजे लगभग लैलूंगा अस्पताल लाकर भर्ती किये । डॉक्टर द्वारा बाहर ईलाज के लिए ले जाने के लिए कहने पर रायगढ ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे कि सुबह करीब 05:30 बजे फौत हो गई । सूचना पर मर्ग क्रमांक 89/2021 धारा 174 CrPC दर्ज कर जांच, पंचनामा कार्यवाही में लिया गया, मृतिका के शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया, जिसमें मृत्यु का कारण हत्यात्मक एवं मृतिका का मौत सख्त एवं भोथले औजार से आई चोंट के कारण होना लेख किया गया था । थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा प्रथम दृष्टया मृतिका के पति एवं घरवालों पर संदेह व्यक्त कर पूछताछ प्रारंभ किये जाने पर मृतिका का पति चक्रधर भगत S/o सुकु भगत बताया कि घटना दिनांक 02/08/21 की रात्रि लगभग 23/30 बजे तक उसकी पत्नी सोनमती भगत महिला समूह के कार्य से बाहर थी । घर लौटने पर दोनों में विवाद हुआ और घर में रखे डंडे से सिर के पीछे मारकर भागा और घटना को छिपाने के आश्य से उसके बेटे शशि कुमार भगत को फिसलकर गिरने से चोंट लगने की झूठी बात बताया था , जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कराया गया, जांच पर आरोपी चक्रधर भगत पर अप.क्र. 228/2021 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here