रायपुर। कोरबा जिले में आदिवासी किसानों की जमीन को कूटरचना कर दूसरे के नाम करने के मामले की सीएम भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनचौपाल में कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम नवापारा, चैनपुर और बोतली में आदिवासी किसानों की जमीन को कूटरचना कर दूसरे के नाम पर करने की शिकायत आदिवासी किसानों ने की.
किसानों का प्रतिनिधिमंडल कंवर राठिया समाज के महासचिव के साथ पहुंचा था. सीएम को सौंपे गए आवेदन में उन्होंने बताया कि इन गांवों में 50 वर्षो से खेती कर रहे आदिवासी किसानों की जमीन को पटवारी की सहायता से कूट-रचना कर दूसरे व्यक्ति को भूमि स्वामी का मालिकाना हक दे दिया गया है. किसानों की बात सुनने के बाद सीएम ने तुरंत ही मामले की जांच बिलासपुर कमिश्नर को करने का निर्देश दिया है.