रायगढ़। जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले । आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते समय स्वयं के सुरक्षा हेतु माक्स, ग्लब्स पहनकर खरीददारी करें और लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखें । इसके साथ ही जिलेवासियों को लॉक डाउन दौरान असुविधा न हो इसके लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशासन, स्थानीय स्वयंसेवी संस्था, व्यपारीगण एवं समाजसेवियों के सहयोग से हर जरूरी कदम उठाये जा रहें है ।
आज दिनांक 29.03.2020 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा बरमकेला क्षेत्र के राशन व्यापारियों की थाना में मीटिंग ली गयी । व्यापारियों को राशन सामग्री अधिक मूल्य पर नही बेचने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, ग्राहकों को समान देते और पैसा लेते समय ग्लब्स सेनेटाइजर का लगातार उपयोग करने की हिदायत दिया गया । चर्चा के दौरान उन्होने व्यापारीबंधुओं को निर्धन लोगो को राशन सामग्री वितरण करने का आग्रह किया गया जिस पर वे सहर्ष तैयार हो गए ।
थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जरूरतमंदों को भोजन, पानी प्रदाय करते करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया गया और मास्क लगाने हेतु हिदायत दिया गया ।
जूटमिल पुलिस द्वारा स्थानीय व्यापारियों की मदद से फंसे दिगर प्रांत के ड्राइवरों को खाना खिलाया गया तो थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा 05 व्यक्तियों को जो महाराष्ट्र से पैदल चलते हुए लुडेग जा रहे थे उन्हें रोकवाकर भोजन कराया गया ।
थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत ठेका में फेक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को lockdown के बारे में और social distance के बारे में बताया गया। साथ ही सम्बंधित ठेकेदारों को मजदूरों को कोई परेशानी न हो इस हेतु हिदायत दिया गया । उनके द्वारा भी जरूरतमन्दों में राशन सामाग्री का वितरण कराया गया है ।
इसी बीच थाना प्रभारी सारंगढ पुलिस द्वारा चैम्बर ऑफ कॉमर्स व मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से तहसील सारंगढ़ के दूरस्थ जंगल मे बसे गांवों में अपने स्टाफ के साथ जाकर राशन वितरण कर कोरोना से बचने के उपाय व सावधानियों को बताया गया ।