बिलासपुर  / काम दिलाने का झांसा देकर किशोरी को ऑटो चालक ले गया अपने घर, 50 हजार में किया बेचने का साैदा

कवर्धा से भागकर घूमने के लिए बिलासपुर आई थी 15 साल की लड़की, सिविल लाइंस पुलिस की सतर्कता से हुई मुक्त

ऑटो चालक व चार महिलाओं से सहित सात लोग गिरफ्तार, शादी का सामान सहित अन्य चीेजें और सात हजार रुपए बरामद

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने 15 साल की एक किशोरी को बेचने से बचा लिया। ऑटो चालक किशोरी को काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर ले गया था और वहां उसकी शादी की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए ऑटो चालक ने 50 हजार रुपए में किशोरी का सौदा किया था। किशोरी कवर्धा से भागकर बिलासपुर घूमने के लिए अाई थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से शादी का सामान सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

कवर्धा जिले की 15 साल की एक किशोरी 20 दिन पहले अपने घर से घूमने के लिए भागकर बिलासपुर आ गई थी। मंगला चौक पर उसकी मुलाकात मंगला धुरीपारा निवासी ऑटो चालक शशि कुमार चतुर्वेदी से हुई तो वह किशोरी को काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर ले गया और अपने रिश्तेदार मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी देशराज जाटव को शादी के लिए बेचने 50 हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। किशोरी उसके घर पर ही थी इसी बीच किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस की रक्षा टीम ने 18 फरवरी को ऑटो चालक के घर में जाकर दबिश दी। मौके से मुंगेली हाल पता मंगला धूरीपारा निवासी आॅटो चालक अतुल चतुर्वेदी, राजाराम चतुर्वेदी, ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी देव उर्फ देशराज जाटव, फूलबति, चकरभाठा छतौना हाल पता सकरी आवास निवासी चंपाबाई सिवारे, कोटा निवासी चित्रलेखा बंजारे, शालिनी पति शशि चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है। वहां से आॅटो, शादी का सामान, मंगलसूत्र, साड़ी,ब्लाउज, पेटीकोट,सैंडिल,चूड़ी व श्रृंगार का सामान और 7 हजार रुपए बरामद किए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here