जनपद पंचायत रायगढ़ में कार्यरत महिला हुई ठगी का शिकार, कैश बैक करने के पर 28,500 रूपये की ठगी, चक्रधरनगर थाने में दर्ज मामला, डी.बी. पावर के सुपरवाईज से फोन पे का गिफ्ट व्हाऊचर कैश कराने के नाम पर 30,600 रूपये हड़प

रायगढ़। जनपद पंचायत रायगढ़ में कार्यरत मोनिका पाल पिता राजेन्द्र पाल उम्र 24 साल मूल निवास ग्राम सेमरा पेण्ड्रारोड जिला गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही के मोबाईल पर दिनांक 22.02.2020 को मोबाईल नं. 8695349319 से काल आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं PayU Payment Pvt. Ltd. से बोल रहा हूं । उसने मोनिका पाल को फोन पे एप्स में पर्चेस करने पर प्राप्त केश बेक कराने की बात कहकर OTP मांगा जिसे मोनिका पाल ने ओ.टी.पी. बता दिया, जिसके बाद उसके केनरा बैंक के खाता से 28,500 रू. पेयू पेमेंट प्रा. लिमिटेड को ट्रांसफर हो गया । मोनिका पाल के लिखित शिकायत पर से मोबाईल नंबर धारक 8695349319 के विरूद्ध अप.क्र. 62/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
वहीं थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम नंदेली निवासी रफिक खान पिता स्व0 इबराहिम खान PESPL कंपनी के अंडर डी0बी0पावर टुण्ड्री में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है । दिनांक 20.02.2020 के सुबह 10.30 बजे रफिक खान के मोबाईल पर मोबाइल नंबर 7735745962 से फोन आया कॉलर ने बोला कि आपके मोबाइल फोन पेय में गिफ्ट बाउचर 2650 रूपये का चार बार पेय करगे तो गिफ्ट बाउचर 10,000 रूपये का मिलेगा कहा और एक लिंक भेजा जिसमें रफिक ने 4 बार 2650 रू. फोन पेय किया फिर उसी कॉलर ने बोला कि आपका फोन पे पूरा नहीं हुआ है, पुन: लिंक भेज रहा हूं उसमें 4999 रू. का चार बार फोन पेय कीजिए आपका पूरा पैसा वापस हो जायेगा । तब रफिक ने दुबारा मोबाइल फोन पेय में जाकर चार बार 4999 रू का फोन पेय किया तो उसके एकांट से 30,600 रूपये किसी और एकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज आया । कॉलर को कॉल करने पर उसने रूपये रफिक के एकांउट में ट्रांसफर कर दुंगा बोला परन्तु नहीं किया । तब रफिक द्वारा थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात व्‍यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 27/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

मोबाईल फोन पर गाली गलौच, कॉलर पर सारंगढ़ थाने में जुर्म दर्ज
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 फरवरी। दिनांक 22.02.2020 को थाना सारंगढ में ग्राम गुडेली में रहने वाला विजय बसंत पिता स्व. भनेश बसंत उम्र 38 वर्ष ने अज्ञात कॉलर द्वारा मोबाइल पर गाली गलौज करने के संबंध में आवेदन दिया । आवेदन पर दिनांक 21.02.2020 के रात्रि 08:51 बजे कॉलर मोबाईल नंबर 961705XXXX से विजय बसंत के मोबाइल पर मिस काल किया । विजय बसंद द्वारा काल किया गया तो कॉलर का मोबाईल व्यस्त बताया, कुछ मिनट बाद उसी नंबर से विजय बसंत के मोबाइल नंबर पर काल कर कॉलर ने पंचायती चुनाव की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दिया । आवेदन पत्र की जांच दौरान विजय बसंत अपने मोबाईल पर उक्त गाली गलौच की रिकॉडिंग सुनाया । आवेदन पत्र पर से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 76/2020 धारा 507 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here