जनप्रतिनिधियों को दिनचर्या में ग्रीनचर्या की मुहिम के तहत खूबसूरत पौधा भेट कर समाज को प्रेरित करने का काम किया

रायगढ़। वर्तमान समय में कोरोना बीमारी को देखते हुए हमारे माननीय मंत्री श्री उमेश नंद कुमार पटेल जी के द्वारा जो मुहिम चालू की गई है दिनचर्या में ग्रीनचर्या उसको उसको बढ़ाते हुए आज जिला पंचायत के अध्यक्ष निराकार पटेल जी, रायगढ़ शहर के महापौर श्रीमती जानकी काटजू जी, नगर निगम के सभापति श्री जयंत ठेठवार जी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला जी को एक पौधा गिफ्ट कर इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया। इन सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उमेश पटेल जी की जो मुहिम है उससे जुड़ने का प्रण लिया और कहां की माननीय उमेश पटेल जी की यह मुहिम बहुत अच्छी मुहिम है निश्चित ही इससे हमारा आसपास का वातावरण वह बहुत साफ सुथरा रहेगा और जो बीमारियां बढ़ रही है उससे हम अपने परिवार के सदस्यों का अपने बच्चों का अच्छे से ध्यान रख पाएंगे। उमेश पटेल जी की यह मुहिम को इसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए और हम हमेशा किसी के जन्मदिन में किसी के वैवाहिक कार्यक्रम में हम एक गुलदस्ता भेंट करते हैं उसकी जगह पर हम एक पौधा भेंट करें जिसे हम इसे अपने घर में या अपने घर के आंगन में इसे लगाएंगे तो निश्चित ही हम अपने दिनचर्या में ग्रीनचर्या से जोड़ने में सफल होंगे। जिससे हमारा जो वातावरण है जरूर इससे अच्छा होगा। उमेश पटेल जी की इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप अग्रवाल, बिज्जू ठाकुर,पार्षद विकास ठेठवार, आई.टी. सेल के अध्यक्ष वसीम खान, अजय सागर शिकारी,रवि गुप्ता, भरत सिंह, देव साहू सभी साथी भी बहुत बधाई के पात्र हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here