पैदल चलकर पुणे से छत्तीसगढ़ आया श्रमिक, क्वारैंटाइन सेंटर में सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत, क्वारैंटाइन सेंटर में जमीन पर सोते हैं श्रमिक, अब डर का माहौल, मृतक के परिजनों में गुस्सा, प्रशासन कर रहा मुआवजा देने के दावे


मुंगेली.
जिले के क्वारैंटाइन सेंटर में एक मजदूर की मौत हो गई है। पिछले कई दिनों से पैदल चलकर और ट्रकों से लिफ्ट लेकर मृतक अपने गांव लौटा था। घटना कोतवाली थाना इलाके के किरना गांव की है। शनिवार को योगेश वर्मा पूणे से लौटा था। प्रारंभिक जांच के बाद उसे किरना पंचायत भवन के क्वारैंटाइन सेंटर में ठहराया गया था। यहां श्रमिकों के सोने के लिए बेड की व्यवस्था नहीं है। जमीन पर बाकि लोगों की तरह योगेश भी सो गया। उसे जहरीले सांप ने इस दौरान काट लिया।

योगेश की चींख सुनकर बाकि के लोग जागे और सांप को हटाया। योगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुंगेली एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने कहा है कि श्रमिक बाहर सो रहा था इस वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने श्रमिकों से बाहर न सोने की अपील की है। पंचायत को निर्देशित भी किया गया है। फिलहाल मृतक के परिजन को 10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। प्रकरण की जांच रिपोर्ट आने के बाद 4 लाख की मुआवजा राशि सरकार मृतक के परिजनों को देगी। ​​​​​​​


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here