रायगढ़ । मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है। मैने चुनाव के दौरान भी ये बातें कही थी और आज भी उसे पुनः दोहरा रहा हंू। मेरे लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान हमेशा रहेगा और कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरे लिए सब कुछ है। उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार की शाम रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ में कही।
विधायक प्रकाश नायक को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। यहां जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रकाश नायक का तहेदिल से स्वागत कर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर श्रीमती जानकी काटजू समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं तथा पदाधिकारियों ने विधायक श्री नायक को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व माननीय मंत्री उमेश पटेल जी ने उन्हे उपाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने की उनकी पूरी कोशिश होगी। उन्होने यह भी कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हंू मेरे कार्यकर्ताओं व जनता का सहयोग व आशीर्वाद है। इसके लिए उन्होने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशाल फूलमाला पहनाकर विधायक प्रकाश का हार्दिक अभिनंदन किया साथ ही उन्हे स्मृति चिन्ह भेंटकर उस पल को अविस्मरणीय बनाया। इसके पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कमेटी के बाहर विधायक पर पुष्प वर्षा कर तिलक रोली लगाकर उनका अभिनंदन किया। इस स्वागत-सत्कार के लिए तहे दिल से उन्होने आभार जताया।
इस सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर जानकी काटजू,पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,पूर्व महापौर जेठू राम मनहर वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष राय वरिष्ठ कांग्रेसी प्रफुल्ल उपाध्याय,राजेंद्र पांडे,बसन्त दास,राजेश थवाईत अजय तिवारी,अशरफ खान सतपाल बग्गा,शेख सलीम निहारिया शकील अहमद समीर रजा, आजाद अली,राकेश तालुकदार,कमल पटेल, दयाराम धुर्वे,मनोज सागर,राहुल शर्मा शेख ताजिम, राकेश पांडे, रवि पांडे, रत्थु जायसवाल ,संजय चौहान विमल यादव ,श्याम काटजू ,अमृत काटजू ,सत्यवती पटेल,शिव पांडे बसंत बबलू बरेठ, विनोद महेश,नारायण घोरे, स्नेहलता शर्मा,रमेश नंदे, मनोज श्रीवास, अजय खत्री,वसीम खान,तारा श्रीवास, जितेंद्र सिंह चौधरी,साजु खान,सत्यप्रकाश शर्मा,विकास बहिदार,गणेश घोरे,उर्मिला लकड़ा,अरुणा चौहान,संजय चौहान, अमृत काटजू,वारसुन बेगम,सुनीता मिंज,शायरा बानो, चन्द्रशेखर चौधरी,दुर्गा पटेल,बिज्जू ठाकुर,चंदन सिंग,कुलदीप नर्सिंग,संदीप अग्रवाल,राकेश चौधरी,मदन महंत, विजय टंडन,भरत तिवारी,महेंद्र यादव,उपेंद्र सिंग,गौतम महापात्रे,रानू यादव,कौशिक भौमिक,अरविंद साहू,राजेश थवाईत,रमेश भगत,श्याम साहू,मुरारी भट्ट,सोनू पुरोहित,
बिज्जू ठाकुर के नेतृत्व मे हुआ बाईक रैली
कोतरा रोड़ क्षेत्र रायगढ़ के युवा कांग्रेस नेता बिज्जू ठाकुर के नेतृत्व में विधायक प्रकाश नायक के स्वागत में बाईक रैली निकाली गई। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के पूर्व कोतरा रोड़ दशरथ पान ठेला के पास बिज्जू ठाकुर व साथियों ने विधायक श्री नायक को पुष्प-गुच्छ भेंटकर पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई दी। इसके बाद युवाओं द्वारा बाईक रैली निकालकर उनकी अगुवाई करते हुए उन्हे पूरे सम्मान के साथ कांग्रेस कार्यालय ले जाया गया जहां आतिशबाजी व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ।