ईज ऑफ डूईंग बिजनेस तथा स्टार्ट-अप के संबंध में कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 23 अक्टूबर 2019/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ के तत्वाधान में रायगढ़, जशपुर एवं कोरबा द्वारा ईज ऑफ डूर्इंग बिजनेस, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप पर संयुक्त कार्यशाला का आयोजन आज किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।

कार्यशाला में आईटीआई, केआईटी एवं पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ के छात्रों की विशेष उपस्थिति रही। प्रथम चरण में एमएसएमई व स्टार्ट अप पर रायुपर से आये विषय विशेषज्ञ श्री प्रवीण द्वारा छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला के द्वितीय चरण में श्री आशीष कुलश्रेष्ठ व श्री किशु केशव द्वारा ऑनलाईन सिंगल विंडो सिस्टम, ईओडीबी के प्रक्रिया के सबंध में जानकारी देते हुए इसमें आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया।


इस अवसर पर श्री संजय अग्रवाल, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ के प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक श्री के.ए.उइके, औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा रायगढ़ के उप संचालक श्री मनीष श्रीवास्तव, उपसंचालक रायपुर श्री संजय राणे, वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री एस.एस.जॉनसन, महाप्रबंधक जशपुर श्री सी.आर.टेकाम, महाप्रबंधक कोरबा श्री ए.तिर्की, महाप्रबंधक श्री रायगढ़ श्री संजीव सुखदेवे ने औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों को उनके शंकाओं का निराकरण कर उद्योग स्थापना संबंधी जानकारी व मार्गदर्शन दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here