अमृत सरोवर स्थलों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस


रायगढ़, 5 जून 2024/
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के अमृत सरोवर स्थलों के पास विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अमृत सरोवर स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान, सफार्ई गतिविधियां जल संसाधन एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किए गए साथ ही जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के द्वारा सकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के 78 अमृत सरोवर स्थलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के नागरिकों एवं हितग्राहियों की विशेष सहभागिता रही। इसके साथ ही गांवों में पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए आगामी 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में भूजल को रिचार्ज करने एवं जलभराव को लंबे अवधि तक रोकने हेतु शोकपिट एवं रिचार्ज पिट का निर्माण कराया जाएगा। वर्मी कम्पोस्ट एवं नोडप पिट का निर्माण कर जैविक खाद प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु कार्य किए जायेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here