विश्व आदिवासी दिवस:नवा रायपुर में बनेगा शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और मानव संग्रहालय, जीपीएम जिले को मिली कई सौगातें

  • मुख्यमंत्री ने किया ई शिलान्यास, नए जिले के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भी घोषणा
  • पुरखौती मुक्तांगन में प्रदेश की आदिवासी संस्कृति और विभूतियों को जानेंगे लोग
  • 25 करोड़ 66 लाख रुपए के खर्च से तैयार होंगे स्मारक और म्यूजियम

रायपुर। राजधानी रायपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर नवा रायपुर प्रदेश की आदिवासी संस्कृति को जानने के लिए नालेज हब बनेगा। यहां क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और मानव संग्रहालय बनेगा। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन प्रोजेक्ट्स का ई-शिलान्यास किया। सिविल लाइंस स्थित सीएम निवास से ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की मंजूरी दी। यह निर्माण नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में 25 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से होंगे।

स्मारक और संग्रहालय में क्या होगा खास
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में पुरखौती मुक्तांगन में बनने वाले स्मारक से आने वाली पीढ़ियां आदिवासी समाज के इतिहास, और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को जानेंगी। यहां बनने वाले संग्रहालय में प्रदेश की हजारों वर्षों में विकसित गौरवशाली सांस्कृतिक चीजों को लोग देख सकेंगे। विलुप्त हो रही सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण के लिहाज से यह बेहद जरुरी है। राज्य की पारंपरिक जीवन शैली की सुन्दरता और यहां के आदिवासियों के बारे में पूरी जानकारी इस म्यूजियम में मिलेगी।

गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले को कई सौगातें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान पिछले साल नए बने जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही (जीपीएम) को लेकर कई घोषणाएं की। मरवाही ग्राम पंचायत को अब नगर पंचायत बना दिया गया है। नव-गठित अनुविभाग मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की नियुक्ति होगी, जिले की आठ प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए जारी किए गए, 16 मौजूदा सड़कों के सुधार के लिए 9 करोड़ रुपए , जिले में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगे। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में पूर्णकालिक महिला एवं बाल विकास अधिकारी की नियुक्ति होगी। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस की भी स्वीकृति दी गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here