रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम महासफाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 बाजीराव पारा एवम 31जूटमिल क्षेत्र लेबर कलोनी,में निगम के आयुक्त एवम महापौर सफाई ब्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे जहां उन्हें वार्ड में कई सार्वजनिक स्थानों पर कचरा मिला जिसे देखकर कई घरों में समझाईस देकर फाइन के लिए भी निर्देशित किया।साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखकर सफाई हेतु निर्देशित किया।
ज्ञात हो कि नगर निगम से महापौर जानकी काटजू एवम आयुक्त आशुतोष पांडेय के निर्देशन में सफाई ब्यवस्था का जायजा लेने वार्ड के क्षेत्रों में निकले जहाँ सबसे पहले 30 नम्बर में पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ ने उन स्थानों को दिखाया जहां सफाई की आवश्यकता थी जैसे रेलवे बोगदा पूल के नीचे पानी का जमाव रहना और उसके कारण बीमारी फैलने के साथ आवाजाही अवरोधित होने को बताया जिसमे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि दिबेश सोलंकी ने भी उस स्थान के परेशानियों से अवगत कराया। महापौर एवम आयुक्त ने त्वरित सफाई कराकर रेलवे विभाग से बात कर स्थाई हल निकालने हेतु आश्वासन दिया,वही रेलवे लाइन के बगल में नाली के पानी जाम होकर बाहर निकल जाम हो रहे थे जिसमें डेंगू के लार्वा पनपने की संभावना दिखाई दे रही थी,उसके बाद पार्षद ने बाजीराव पारा का निरिक्षण कराया जहाँ नाली में अतिक्रमण, पुराने टंकी को तोड़ने आदि का निवेदन किया,तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद संजय चौहान के द्वारा लेबर कालोनी में सफाई की मांग की गई थी जिसे गैंग के द्वारा साफ कराया गया,वही सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करा छठ घाट के सफाई के लिये निवेदन किया,संजय ने अपने वार्ड में कुश्ती के अखाड़ा के रखरखाव एवम जीर्णोद्धार के लिये महापौर एवम आयुक्त से कहा कि इस अखाड़े के पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके है,वही वार्ड में मटन मार्केट को साफ करने निर्देश देते हुए बिना अनुमति के बाउंड्रीबाल निर्माण के काम रोकने आदेशित किया।
कई स्थानों पर कचरा दिखा तो जिनके घर के बाहर कचरे दिखे उन्हें समझाइस दी गई। बड़े नाले एवम नालियों को सफाई कराया गया।जाम वाले स्थान के लिये गैंग लगाकर सफाई कराया गया।
महासफाई अभियान को अमलीजामा पहनानाने महापौर जानकी काटजू एवम आयुक्त हर संभव प्रयास कर रहे है बहरहाल अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि शहर में सफाई का ध्यान रखे ,डेंगू से निजात पाने पानी के जमाव वाले पात्रों को नष्ट करे,जिसके घर के सामने कचरा हो उसका फ़ाईन काटे और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये लोगो को जागरूक कर अभियान को गति देने अपील किया।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि वार्ड में कामगारों की उपस्थिति कम रहती है जिसे बढ़ाकर भेजने का आश्वासन दिया गया, नाली निर्माण की मंजूरी के साथ कुश्ती अखाड़ा का जीर्णोद्धार कराएंगे।
बाजीराव पारा एवम लेबर कालोनी को गैंग द्वारा सफाई कराया गया,
नगर निगम आयुक्त ने कहा वार्ड 30 में रेलवे अंडरब्रिज में पानी निकासी का रास्ता निकालने इंजीनियर को जानकारी देने कहा, साथ ही रेलवे विभाग से बात कर फील्ड स्तर पर प्लानिंग किया जाएगा, साथ ही डेंगू के लिये स्लम एरिया को चिन्हाकित करने निर्देश दिया गया है।
वही वार्ड 31में नाली रिपेयरिंग,अखाड़ा का जीर्णोद्धार एवम रखरखाव,छठ घाट सौंदर्यीकरण,एवं बस स्टैंड के काम्प्लेक्स को रेडी कराकर पार्षद को अलॉट करेगे ।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव ने बताया आज 20 कामगार सफाई में लगे है जो 2 बजे तक काम करेंगे उसके बाद दवा छिड़काव भी किया जाएगा
निरिक्षण दौरान नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काटजू एवम निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,सहा.स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंग ई ई अजित तिग्गा,सहा अभियंता अघरिया जी,उप अभियंता ऋषि राठौर,सफाई निरीक्षक राजू पांडेय,सहा स्वास्थ्य अधिकारी गुरुदेव दास, सफाई दरोगा अरविंद ,पी आई यू प्रहलाद तिवारी,वार्ड सुपरवाइजर कांति
भी शामिल रहे।