बिलासपुर में सैप्टिक टैंक की जहरीली गैस से युवक की मौत, बचाने की कोशिश में पिता की भी गई जान 

सकरी क्षेत्र के ग्राम संबलपुरी की घटना, टैंक की सफाई करने के लिए उतरा था युवक, जहरीली गैस के रिसाव से बेटा नीचे गिर पड़ा, बाहर निकालने की कोशिश में वृद्ध भी डूबा

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस के रिसाव के कारण रविवार को एक और हादसा हो गया। बिलासपुर में सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से पिता और पुत्र की मौत हाे गई। बताया जा रहा है कि बेटा टैंक की सफाई करने के लिए उतरा था। गैस के रिसाव के कारण वह डूबने लगा। यह देख पिता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी अंदर गिर गए और दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सकरी थाना पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम संबलपुरी निवासी रोहित कौशिक (25) और उसके पिता राजाराम कौशिक (62) मकान में बने सैप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी बीच जहरीली गैस के रिसाव होने लगा। इससे रोहित टैंक के अंदर गिर पड़ा। बेटे को गिरते देख राजाराम उसे बचाने के लिए उतरने लगा, लेकिन वह भी टैंक में गिर पड़े। पिता-पुत्र के टैंक में गिरने की जानकारी पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने आकर दोनों को किसी तरह बाहर निकाला, पर उनकी मौत हो चुकी थी।

बेटे को ऊपर चढ़ाने हाथ बढ़ाया, पर खुद बेसुध होकर अंदर गिर पड़े
बेटा रोहित अंदर सफाई करने उतरा था। जब उसका दम घुटने लगा तो आवाज लगाई। पिता ऊपर थे। बेटे को ऊपर लाने के लिए उन्होंने टैंक के बाहर से हाथ दिया। पिता उसे बाहर निकालने के लिए जोर लगाते इससे पहले ही जहरीली गैंस ने उन्हें बेसुध कर दिया और वे भी नीचे गिर पड़े। सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने टैंक को ढंकवा दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here