चोरी की LCD, DVD के साथ युवक व अपचारी बालक आये जूटमिल पुलिस की पकड़ में

रायगढ़।  प्रतिदिन की तरह रात्रि गस्त के बाद सुबह 05:00 बजे से शहर में सभी थानाक्षेत्र की प्रात: पेट्रालिंग द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रालिंग किया जा रहा था कि जूटमिल पेट्रोलिंग स्टाफ को सुबह करीब 07:30 बजे मुखबिर से  सूचना मिला कि दो लड़के नयी LCD, DVD व कुछ सामनों को बेचने के लिए ग्राहक ढुंढते मिनीमाता चौक के पास खड़े है । जूटमिल पेट्रोलिंग मिनीमाता चौक पर पहुंची जहां बाजीरावपारा मोहल्ले में रहने वाला वासिम खान S/o मोहम्मद सलीम उम्र 23 वर्ष, एक 17 वर्षीय बालक के साथ मिला । जूटमिल स्टाफ को उस बालक की शिकायतें मिल रही थी, स्टाफ बालक को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दिया गया था । आज चोरी की माल के साथ पकड़े जाने पर दोनों को चौकी लाया गया, पूछताछ में दोनों रायगढ़ मार्केट से चोरी करना बताये हैं जिनसे 02 नग LCD, 02 नग DVD, 01 नग स्टैंड फैन, 01नग कनवर्टर, एवम 01 नग ड्रिल मशीन जुमला कीमती लगभग ₹50,000 का  जप्त किया गया है , आरोपी तथा अपचारी बालक के खिलाफ चौकी जूटमिल में धारा 41(1-4)CRPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर माननीय न्ययालय पेश किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here