चोरी की मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार, एक माह पहले रूपेन्द्र पटेल हास्पिटल से युवक चोरी किया था मोबाइल

रायगढ़. थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को आज दिनांक 30/07/2021 को सूचना मिला कि एक युवक केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर ओप्पो मोबाइल सेट बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी थाने से प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, उत्तम सारथी को बस स्टैंड रवाना कर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया । कोतवाली स्टाफ बस स्टैंड जाकर युवक को मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो युवक करीब एक माह पहले रूपेन्द्र पटेल हास्पिटल में एक मरीज के टेबल पास रखे हुये नकदी 12,000 रूपये व मोबाइल को चोरी करना बताया । आरोपी युवक अपना नाम स्वपनिल सैनी पिता दीपक सैनी उम्र 21 साल निवासी पुराना पुलिस लाइन के पीछे रायगढ़ का होना तथा चोरी के रकम को खर्च हो जाना बताया । आरोपी युवक को थाना लाया गया, थाना कोतवाली में राजेन्द्र पटेल पिता स्व कार्तिक राम पटेल उम्र 42 साल साकिन ग्राम पचेडा थाना कोतरारोड़ द्वारा दिनांक 26.06.2021 को रूपेन्द्र पटेल हॉस्पिटल से मोबाइल व नकदी रकम के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 838/2021 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी स्वपनिल सैनी को उक्त चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here