यात्री बस की ठोकर से युवक की मौत.. घटना कुनकुरी थाना के टंगरपानी गांव की

जशपुर। तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यात्री बस क्रमांक JH 01 AB 0338 पूजा रथ रांची से पत्थलगांव की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. मृतक अरविंद लकड़ा (28 वर्ष) बेमताटोली का रहने वाला था. घटना कुनकुरी थाना के टंगरपानी गांव की है. कुनकुरी पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अरविंद लकड़ा 28 वर्ष पिता फ्रांसिस लकड़ा निवासी बेमताटोली का निवासी है. युवक अपने गांव से जामटोली जा रहा था, तभी रास्ते में टंगरपानी गांव के पास यह हादसा हो गया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here