युवा महोत्सव के लिए विकासखण्डवार तिथि एवं स्थल निर्धारित, युवा महोत्सव आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित
रायगढ़, 30 अक्टूबर 2019/ विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 2019 के आयोजन के संबंध में आज बोईरदादर स्टेडियम में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। युवा महोत्सव में 18 विधाओं के साथ 17 पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है, जिसके संबंध में नियम-निर्देश की प्रतियां, आयु वर्ग, विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार तथा विकासखण्ड स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई समिति के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव के संबंध में जानकारी दी गई। युवा महोत्सव के लिए समस्त विकासखण्डों में एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति के माध्यम से सभी विभागों के सहयोग से उक्त आयोजन को कराने के निर्देश दिए गए है।
युवा महोत्सव के लिए विकासखण्डवार प्रस्तावित तिथि एवं स्थल का निर्धारण किया गया है। जिसमें 15 नवम्बर को मंगल भवन पुसौर, 3 नवम्बर को शा.उ.मा.विद्यालय मैदान बरमकेला, 20 नवम्बर को बैडमिंटन हॉल बोईरदादर स्टेडियम रायगढ़, 17 एवं 18 नवम्बर को खेलभांठा सारंगढ़, 15 नवम्बर को तमनार, 7 नवम्बर को हाईस्कूल घरघोड़ा, 13 नवम्बर को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम लैलूंगा, 12 एवं 13 नवम्बर को क्लब हॉल धरमजयगढ़ एवं 15 नवम्बर को खरसिया के ऑडिटोरियम में आयोजन होगा।
युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी शैली), शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शैली), सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय एवं पाश्चात्य), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडिसी (शास्त्रीय नृत्य), भरत नाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचिपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) शामिल है। उक्त विधाओं के अतिरिक्त गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला प्रतियोगिता (छ.ग.लोक संस्कृति के आधार पर), क्विज, निबंध को शामिल किया गया है। इनमें से गेड़ी नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पाम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला के प्रतिभागी सीधे राज्य स्तर के युवा महोत्सव के आयोजन में शामिल हो सकते है। जो भी कलाकार प्रतिभागी उक्त विधाओं में भाग लेना चाहते है वह अपने विकासखण्डों में अपना पंजीयन एवं भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।