युवा करें निष्पक्ष निर्भीक एवं विवेक सम्मत मतदान-जिला न्यायाधीश, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित, 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, भावी मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ

रायगढ़, 25 जनवरी2020/ पहला मतदान बहुत महत्वपूर्ण होता है अत: मतदान से पूर्व चिंतन अवश्य करें उसके बाद ही मतदान करें। मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष व निर्भीक होकर करें। मताधिकार लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, जो हमें एक सक्षम नागरिक बनाता है और अवसर देता है कि हम योग्य प्रतिनिधि चुन सकें। उक्त बातें जिला व सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कही।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी युवा व भावी मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन में जिस प्रकार से युवा वर्ग ने इस मंच से लोकतंत्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपनी आवाज बुलंद की है वह अत्यंत प्रभावशाली व प्रेरणादायक है। नि:संदेह आज हमारे युवाओं की समझ बहुत विकसित हुई है और वह अपनी बातें बहुत सटीक तरीके से रखते हैं आशा है इतनी ही सटीकता और विवेकपूर्ण तरीके से वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे क्योंकि लोकतंत्र सिर्फ एक चुनाव प्रक्रिया नहीं है बल्कि एक जीवन शैली है जिसमें सभी लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हर एक वोट कीमती होता है अत: सभी से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी गंभीरता से अवश्य करें व लोकतंत्र को सशक्त, सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मताधिकार के इतिहास पर बोलते हुए बताया कि आज जो मत देने का अधिकार हमें प्राप्त है उसके लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया है, अपना रक्त बहाया है, प्राणों की आहुति दी है तब कहीं जाकर हमें यह अधिकार मिल सका है। भारत में सभी लोगों को मत देने का अधिकार कई प्रगतिशील देशों में से पहले से मिला हुआ है। तो हमें लोकतंत्र के महत्व और मतदान प्रक्रिया की गंभीरता को समझते हुए पूरी निष्पक्षता व निडरता से अपने अधिकार का प्रयोग करना है जो कि हमारा एक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है और यहां मतदान सम्पन्न कराना चुनौतीपूर्ण होता है। हमें इस कार्य के महत्व को समझते हुए ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे आने वाली पीढिय़ों की आस्था लोकतंत्र व मतदान पर बनी रहे।

समय है एक जागरूक मतदाता बनने का-नेहा तिवारी
डिग्री कॉलेज की बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा तिवारी ने इस मौके पर कहा कि आज युवा वर्ग को यह समझने की आवश्यकता है कि मतदान करना सिर्फ अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। चुनाव में वोट डाल देने से ही मतदाता की भूमिका खत्म नहीं हो जाती, जागरूक मतदाता की भूमिका इस बात पर भी टिकी होती है कि 5 वर्ष के बाद जब चुनाव हो तो वह इस बात का आंकलन करे कि पिछली बार जिसे मत दिया था वह और उसका कार्यकाल कैसा रहा। नेतृत्वकर्ता का संवेदनशील होना बहुत आवश्यक है और यह तभी संभव हो सकेगा जब मतदाता सकारात्मक व सजग होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार के लिए युवा मतदाता प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं अत: हमें लोभमुक्त व भयमुक्त होकर मतदान करना चाहिए।

लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है युवा-सृष्टि अग्रवाल
किरोड़ीमल कॉलेज की बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज युवा वर्ग की समझ काफी बढ़ी है, और अपने कर्तव्यबोध के साथ वह लोकतंत्र के सशक्तीकरण में प्रभावी भूमिका निभाने में सक्षम है। जिसके लिए यह समझना आवश्यक है जितनी सक्रियता से हम अपने भविष्य निर्माण में लगे हैं राष्ट्र निर्माण में भी हम मतदान के द्वारा उतनी ही सक्रिय भागीदारी निभा सकते है। इसलिए सभी युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम है- ‘चुनावी साक्षरता देगी लोकतंत्र को मजबूती ‘
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सन् 2011 से प्रतिवर्ष अपने स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह आयोजन का 10 वां वर्ष है। प्रतिवर्ष मतदाता दिवस के लिए एक थीम घोषित की जाती है जिसके अनुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा बनती है। इस वर्ष का थीम है चुनावी साक्षरता देगी लोकतंत्र को मजबूती, जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया तथा मताधिकार की बेहतर समझ विकसित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदान दिवस की शपथ दिलायी और प्रथम बार मत करने जा रहे मतदाताओं को बैच लगाकर उनके एपिक कार्ड प्रदान किया। गत वर्ष मतदान से जुड़े कार्यों के संपादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डिप्टी कलेक्टर श्री युगल किशोर उर्वशा ने दिया तथा आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा ने किया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, सीजीएम श्री दिग्विजय सिंह, एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन, सीएसपी श्री अविनाश ठाकुर सहित अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here