रायगढ़। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में दिनांक 20/7/2021 को लैलूंगा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नरसिंग यादव पिता गाडाराम यादव उम्र 32 वर्ष साकिन लमडांड थाना लैलूंगा को बिना नम्बर बुलेट पर अवैध महुआ का शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुये कहरचुंआ मार्ग में पकड़े । ग्राम भ्रमण के दौरान थाने के उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को ग्राम लमडांड में मुखबीर से सूचना मिली थी कि नरसिंग यादव अपने सफेद रंग के बुलेट मोटर सायकल में अवैध शराब परिवहन कर रहा है । आरोपी से दो थैला में प्लास्टिक जरिकेन प्लास्टिक बोतल में कुल 12 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1,200 एवं बुलेट जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34 (2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सीजेएम न्यायालय रायगढ़ आरोपी को रिमांड पर पेश किया जा रहा है । कार्रवाई में उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, उनि बीएस पैंकरा तथा आरक्षक प्रमोद भगत शामिल थे ।