रायगढ़, 25 जून 2020/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल द्वारा अपने जीवन शैली को पर्यावरण सुरक्षा के अनुरूप ढालने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुहिम ‘दिनचर्या में ग्रीनचर्या ‘ को आगे बढ़ाने का संकल्प जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, उपाध्यक्ष नाम सहित जिला पंचायत के सभी सदस्यों ने लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष व सीईओ जिला पंचायत के द्वारा सभी सदस्यगण को पौधे वितरित किए गए। पूरे प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा के लिये दिनचर्या में ग्रीनचर्या को अपनाने वाला पहला जिला पंचायत रायगढ़ है।
उल्लेखनीय है कि दिनचर्या में ग्रीनचर्या मुहिम का उद्देश्य अपने आसपास घरों तथा कार्यालय के अंदर ऐसे पौधों को रखा जाना है जो वायु शुद्धिकरण करने में सहायक है तथा आक्सीजन की अधिक मात्रा का उत्सर्जन करते है। यह पर्यावरण की दृष्टि से तो अनुकूल है ही व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिये भी काफी लाभकारी है। जिला पंचायत सदस्यों ने इस मुहिम को अपने घर, परिवार, समाज व कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया।