- पाली क्षेत्र के पौड़ी गांव का मामला, सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
- रायपुर से लौटने पर तबीयत खराब हुई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रखा होम क्वैरेंटाइन में
कोरबा. कोरानावायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। लोगों को दूरी बनाने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। एेसे में छत्तीगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक युवक को होम आइसोलेशन में रखा तो उसके पिता ने इसे त्यौहार की तरह माना और गांव में मटन पार्टी दे दी। फिलहाल सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
दरअसल, पाली क्षेत्र में पौड़ी गांव के मड़वा महुआ निवासी एक युवक कुछ समय पहले रायपुर से घर लौटा था। उसकी तबीयत खराब हुई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को होम क्वैरेंटाइन कर दिया। मकान के पीछे बाड़ी के पास बने कमरे में युवक को रखा गया है। इसके बाद शुक्रवार को युवक के पिता कौशल पटेल ने गांव में बकरा-भात की पार्टी रख दी।
पार्टी में 20-25 लोग शामिल हुए
पार्टी के लिए घर में ही दो बकरे कटवाए गए और गांव के परिचितों को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इस मटन पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए। वहीं जब गांव में मटन की महक फैली तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद सरपंच मौके पर पहुंचे और सबको वहां से हटने के लिए कहा। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
