रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में आज करीब 250 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ अभी तक कभी भी 200 से ज्यादा मरीज कभी नहीं मिले थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अब तक आंकड़ों के मुताबिक 242 मरीज मिले हैं। इससे पहले देर शाम 215 संक्रमित मिले थे, लेकिन रात होते-होते 27 और नये मरीज मिल गए। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव केस 5003 हो गया है। वहीं 1467 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
डराने वाले आंकड़े इनमें ये हैं कि प्रदेश में आज एक साथ तीन लोगों की मौत हुई है। उनमें से दो मौत रायपुर से हुई है, जबकि एक मध्यप्रदेश की महिला की भी रायपुर में मौत हुई है। प्रदेश अब कुल मौत 24 हो गयी है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर से 127 मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में राजधानी में एक ही जिले से मिलने वाले ये सबसे ज्यादा मरीज हैं। इससे पहले राजधानी में देर शाम 106 मरीज मिले थे, लेकिन देर रात 21 और नये मरीज मिल गये।
वहीं दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 20, बिलासपुर सरगुजा से 17-17, बालोद से 8, जांजगीर-चांपा से 7, गरियाबंद से 5, जशपुर, महासमुंद से 4, रायगढ़ व मुंगेली से 3-3, दंतेवाड़ा से 2, बलौदाबाजार व धमतरी से 1-1 मरीज मिले हैं।
27 new positive cases of #COVID19 have been reported, total number of cases rise to 5003.@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JH67Osw5XU
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2020
Chhattisgarh reported 215 new COVID-19 cases today, taking total number of cases to 4,976 including 3,512 recoveries .Number of active cases stands at 1,440.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1Nhj37mdT0
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2020
Chhattisgarh reported 215 new COVID-19 cases today, taking total number of cases to 4,976 including 3,512 recoveries .Number of active cases stands at 1,440.#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1Nhj37mdT0
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2020
