संवेदना कार्यक्रम में बच्चों को यौन अपराधों के साथ दी जा रही है सेल्फ डिफेंस की सिखलाई

रायगढ़। आज दिनांक 08.01.20 20 को पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस व उनके स्टाफ शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरलिया एवं सरस्वती शिशु मंदिर खैरपुर में जाकर महिला व बच्चों पर घटित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले संवेदना कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को यौन अपराधों की जानकारी एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए । कार्यक्रम में टीआई ग्रेस द्वारा बच्चों को समीप बुलाकर उनकी मनोदशा देखते हुए उनसे छोटे-छोटे प्रश्न पूछ कर उन्हें व्यवहारिक रूप से अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श में भिन्नता को बताई । टीआई ग्रेस द्वारा उन्हें ऐसे हरकतों का विरोध करने तथा किसी लालच में न आकर अपने माता पिता, टीचर्स को बताने के लिए बोली और बताई कि कानून में इन अपराधों के लिये आरोपियों को कठोर सजा मिलता है । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को छेड़खानी से बचने के तरीकों का डेमो बच्चों से कराकर बताया गया । छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम की जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया तथा पुलिस सहायता के लिये हेल्प लाईन नम्बर डॉयल 112, 100,1091,1098 की जानकारी दिया गया । कार्यक्रम दौरान स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 550 एवं 33 शिक्षकगण उपस्थित थे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here