रायगढ़। टी.आई. पूंजीपथरा मनीष नागर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत युवती से छेड़खानी व लूटपाट के मामले में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तत्पतार्पूवक कार्यवाही करते हुए शीघ्र तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा घटना समय युवती और युवक का फोटो व विडियो बनाकर उन्हें 2 लाख रूपये की मांग कर ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था ।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र की युवती दिनांक 14.10.2020 को अपने मंगेतर के साथ मोटर सायकल में बैठकर अपने गांव से बंजारी माता मंदिर दर्शन करने तराईमाल आई थी । दर्शन कर दोनों वापस अपने गांव बाइक पर जा रहे थे कि रास्ते में गोदगोदा नाला घाट के पास युवती दिशा मैदान के लिये नाला तरफ गई थी । उसी समय पडकीपहरी के तरूण साहू, छबिलाल एवं उसके एक अन्य साथी आकर युवती और उसके मंगेतर को धमकाने लगे और फिर युवती के मंगेतर से झगड़ा विवाद कर उसके पाकिट से 8,000 रूपये और एक मोबाइल लूट छिन लिये और मोबाइल के सिम वापस कर दिये । इसी दौरान युवती से आरोपीगण छेडछाड कर उसके मंगेतर के साथ फोटो और विडियो अपने मोबाइल पर बना लिये और उसे डिलीट करने की एवज में उनसे 2 लाख रूपये की मांग करने लगा । आरोपी तरूण साहू लूटी हुई मोबाइल से युवती का मोबाइल नम्बर निकालकर कर उसे लगातार फोटो, विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था । युवती से रूपये की मांग पूरी नहीं करने पर आरोपी द्वारा दिनांक 20.10.2020 को युवती के भाई के पास फोटो, विडियो भेज दिये जिसके बाद युवती द्वारा परिजनों के साथ थाना पूंजीपथरा आकर दिनांक 23.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर अप.क्र. 210/2020 धारा 354(ख), 354(ग), 384, 392, 509 (ख), 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
संवेदनशील प्रकरण में एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर सीएसपी रायगढ़ द्वारा थाना प्रभारी पूंजीपथरा मनीष नागर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उप निरीक्षक गिरधारी साव, आरक्षक बालचंद राव, धमेन्द्र सिंह की टीम बनाया गया, पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई, जिस पर दो आरोपी तरूण कुमार साहू एवं छबीलाल साहू गोदगोदा में मिले जो घटना उग्रसेन साहू के साथ घटना कारित करना बताये । आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिनके मेमोरेण्डम, निशादेही पर लूटी हुई कार्बन कम्पनी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्कुटी एवं 02 मोबाइल जप्त किया गया है । आरोपी 1- तरूण साहू पिता मुण्डुराम साहू 36 साल 2- छबीलाल पिता चिनीराम साहू 25 साल 3- उग्रसेन पिता मुण्डुराम साहू उम्र 33 साल तीनों निवासी गोदगोदा (पडकीपहरी) को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
