बैकुंठपुर। आंध्रप्रदेश से नवोदय स्कूल के 10 बच्चे वापस लौट आए हैं। आंध्रप्रदेश से बच्चों को वापस बैकुंठपुर लाने के लिए अंबिका सिंहदेव ने पहल की थी। सभी बच्चे माइग्रेशन की पढ़ाई के लिए आंध्रप्रदेश गए हुए थे । वापस आए सभी बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले राजस्थान के कोटा से हजारों छात्र छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ प्रशासन ने नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत 24 बच्चों को वापस लाने के आदेश जारी किए थे। नवोदय विद्यालय में अध्यनरत 24 बच्चों के कर्नाटक में फंसे होने की खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि माना नवोदय विद्यालय के बच्चे कर्नाटक में फंसे थे। वहीं कर्नाटक के बच्चे रायपुर में फंसे हुए थे।
