रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लागातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। सिर्फ एक सप्ताह के अंदर ही यहां दहाई के आंकड़े से बढ़कर मरीजों की संख्या दोहरे शतक के पार चली गई है। मंगलवार को दोपहर तक 14 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से 12 मरीज राजनांदगांव में मिले हैं। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 235 हो गई है। राजनांदगांव जिले में काेराेना के 12 नए मरीज मिले हैं, जिनमें डाेंगरगढ़ की एक महिला व एक बच्ची भी शामिल हैं। ये दाेनाें डिप्टी कलेक्टर के वाहन चालक की पत्नी और बेटी बताई जा रही हैं। इसके अलावा अंबागढ़ चाैकी ब्लाक से भी और नए मरीज मिलने की जानकारी मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टि्वटर पर ताजा जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज प्रदेश में कुल 14 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसमें राजनांदगांव जिले में 12 और बेमेतरा जिले में दो मरीज मिले हैं।
सीमएचओ डाॅ. मिथलेश चाैधरी ने बताया कि 12 नए मरीजाें काे काेविड अस्पताल पेंड्री लाने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इन नए मामलों काे मिलाकर जिले में काेराेनाे़ संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 36 हो चुकी है। इसमें एक्टिव केस 35 हैं। आज मिले नए मामलों में तीन डोंगरगढ, तीन हरसिंगी डोंगरगढ ग्रामीण, छुरिया के आमगांव में तीन, चौकी के पिनकापर के दो और चौकी के कोसाटोला का एक मरीज शामिल है।
इससे पहले रविवार को मुंगेली में एक साथ 26 लोगों में काेराेना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा धमतरी, बलौदाबाजार और रायगढ में भी कई मरीज मिले थे। सोमवार को कुल 41 संक्रमितों की पहचान हुई थी और पांच लोगों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर
नए मामले – 14
एक्टिव- 235
कुल संक्रमित- 307
स्वस्थ्य हुए- 72
मौत- 0
