प्रदेश में फिर मिले कोरोना के 20 नए मरीज, एक दिन में सर्वाधिक 39 संक्रमितों की हुई पहचान

New Delhi: Medics prepare to collect samples for swab tests from a COVID-19 mobile testing van, during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, at Ramakrishna Mission area in New Delhi, Saturday, May 2, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI02-05-2020_000119B)

जो नए मरीज मिले हैं उनमें बालोद जिला में 4, कवर्धा में 5, राजनांदगांव में 2, गरियाबंद में 3, दुर्ग में 2 और बलौदाबाजार जिले में 4 नए मरीज मिले हैं.

रायपुर एम्स ने ट्वीट कर कहा, “जो 20 नए मरीज मिले हैं उनमें से 18 को रायपुर एम्स और 2 को राजनांदगांव में भर्ती किया जाएगा. वर्तमान में एम्स में 26 मरीज इलाज करवा रहे हैं.”

जिले वार एक्टिव मरीज की संख्या

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 109 हो गई है. जिसमें कांकेर 5, बिलासपुर 10, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 11, बालोद 18, कोरिया 1, कवर्धा 7, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 12, गरियाबंद (राजिम) 4, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, दुर्ग 2, रायपुर 1, बेमेतरा 1, बलरामपुर 1 मरीज शामिल है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here