रायगढ़, 21 जनवरी 2020/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 अंतर्गत निर्वाचन में शामिल होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा 22 जनवरी 2020 तक जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है। कुल 554 में से 528 अभ्यर्थियों द्वारा लेखा जमा किया गया है। शेष 26 लोगों में से एक अभ्यर्थी सरिया नगर पंचायत के लोकनाथ पटेल की मृत्यु होने के पश्चात बचे 25 लोग द्वारा अब तक निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा जमा नहीं किया गया है।
25 अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा प्रस्तुत नहीं किया है इनमें नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्र.3 से कौशल्या उरांव, वार्ड क्र.5 से प्रदीप विजयचंद टोप्पो, वार्ड क्र.7 से आरिफ हुसैन, वार्ड क्र. 8 से ओमप्रकाश पैंकरा, वार्ड क्र. 14 से सुनीता शिवशंकर, वार्ड क्र.11 से मन्नु सारथी, वार्ड क्र.10 से अल्फाजुददीन खान, वार्ड क्र.23 से राजु मिश्रा, वार्ड क्र.30 से दुर्गा डाली देवांगन, वार्ड क्र. 36 से हरिटंडन एवं वार्ड क्र.46 से रमेश भगत शामिल है। इसी तरह नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड क्र.5 से कौशल्या मेहर, वार्ड क्र.8 से चिरंजीव यादव, वार्ड क्र.12 से तारावती पैकरा एवं वार्ड क्र.12 से महेश पैंकरा, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्र.1 से श्रीमती पूजा जौहरी एवं वार्ड क्र.8 से श्री विक्की सिंह, नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्र.2 से तपन यादव, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्र.8 से संगीता बैठा, वार्ड क्र.12 से संतोषी गुप्ता एवं विवेक कुमार पांडे एवं वार्ड क्र.15 से प्रिशीला टोप्पो, नगर पंचायत बरमकेला के वार्ड क्र.5 से श्रीमती मीना विनोद देवांगन, वार्ड क्र.9 से सालिकराम नायक एवं वार्ड क्र.15 से श्रीमती मालती किशोर साहनी द्वारा अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।
लेखा परीक्षण के लिए विभाग द्वारा 4 स्मरण पत्र जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को दूरभाष से भी बार-बार सूचित किया गया है। इसके पश्चात भी अंतिम लेखा दाखिल नहीं किए जाने की स्थिति में छ.ग.नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 14.ख या छ.ग.नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 32-ख के अधीन निरर्हित किए जाने का प्रावधान है। अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले समस्त अभ्यर्थी अपना निर्वाचन व्यय लेखा अनिवार्य रूप से संबंधित निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के पास जमा कराना सुनिश्चित करें। लेखा जमा नहीं किए जाने की स्थिति में होने वाली किसी भी कार्यवाही की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।
