पुसौर के रनभांठा में अवैध शराब निर्माण कर रहे आरोपी से 35 लीटर महुआ शराब जप्त, मौके पर रखे हुये 200 किलो महुआ पास का पुसौर पुलिस की नष्टीकरण  

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर विशेष अभिशन के तहत कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम आज दिनांक 18.02.2022 को थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्राम रनभांठा में अवैध शराब भट्ठी पर महुआ शराब बनाये जाने की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ आज दिनांक 18.02.2022 को रेड कार्रवाई किया गया ।

मौके पर शराब बनवा रहे आरोपी नील सागर यादव पिता गुरूदेव यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम रनभांठा थाना पुसौर को पकड़ा गया । आरोपी से पूछताछ पर अवैध बिक्री के लिये शराब बनाना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । मौके पर बोरियों में शराब बनाने के लिये रखा हुआ करीब 200 किलो महुआ पास का पुसौर पुलिस टीम द्वारा नष्टीकरण किया गया है । थाना प्रभारी पुसौर द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here