छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट्स जिन्हें बिजली बेच रहे, वहां से पैसा नहीं मिल रहा, कोयला खरीदने के लिए नकदी का संकट खड़ा हुआ
कोराेना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से बिजली की मांग में गिरावट, कई प्लांट्स 23 फीसदी या उससे कम बना रहे हैं बिजली
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रविवार को 36 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 केस बिलासपुर से हैं। जबकि बलरामपुर से 5, बलौदाबाजार से 4, सरगुजा व कोरिया से 2-2 और मुंगेली, गरियाबंद, बेमेतरा व रायगढ़ से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं बिलासपुर में भर्ती जांजगीर के दो और अंबिकापुर में भर्ती कोरिया के एक मरीजों को और छुट्टी मिल गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 252 पर पहुंच गया है। वहीं बालोद के क्वारैंटाइन सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने से एक युवती की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
प्रदेश में कोराेना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले शनिवार को 44 नए मामले सामने आए थे। इनमें राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 9, मुंगेली से 9, सरगुजा से 3, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3 और जशपुर व बलौदाबाजार से 1-1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहला केस है। वहीं, एम्स रायपुर से बालाेद के 2 मरीज ठीक भी हुए हैं।
शुक्रवार को भी एम्स ने 20 नए मामलों की पुष्टि की थी। इसमें बलौदाबाजार से 6 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बालोद से 4, कवर्धा 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद 3, दुर्ग और राजनांदगांव से 2-2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुबह कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा से 1 मरीज मिले थे। अभी तक इनमें से 64 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।
- 252 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-22, बालोद-18, बेमेतरा-2, कवर्धा-13, रायपुर-8, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-39, रायगढ़-10, कोरबा-41, जांजगीर-15, मुंगेली-13, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-7, सूरजुपर-7, बलरामपुर-6, जशपुर-1, कांकेर-5
- 185 एक्टिव केस : राजनांदगांव-21, बालोद-16, बेमेतरा-2, कवर्धा-7, रायपुर-1, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-38, रायगढ़-10, कोरबा-13, जांजगीर-10, मुंगेली-13, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-6, सूरजपुर-1, बलरामपुर-6, जशपुर-1, कांकेर-5
- 67 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-2, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-1, कोरबा- 28, जांजगीर-5, सूरजपुर- 6, कोरिया-1
- प्रदेश में भर्ती मरीज : एम्स रायपुर-48, कोविड-19 अस्पताल माना-35, कोविड-19 बिलासपुर-24, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर-11, मेडिकल कॉलेज रायगढ़-10, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव-21
- पहला मामला : राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला रायपुर में मार्च के महीने में सामने आया था, वह विदेश से लौटी युवती थी।
- कंटेनमेंट जोन : कवर्धा-6, राजनांदगांव-4, बालोद-11, दुर्ग-1, गरियाबंद-4, रायपुर-1, बलौदाबाजार-9, बिलासपुर-9, मुंगेली-2, कोरबा-5, जांजगीर-6, रायगढ़-3, कोरिया-4, सूरजपुर-3, सरगुजा-4, कांकेर-5, बलरामपुर-1, जशपुर-1, बेमेतरा-1
