घरघोड़ा पुलिस ने 13 टन कोयला किया जप्त, सरिया थाना क्षेत्र में फिर पकड़ायी अवैध धान , सारंगढ़ पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के अवैध भंडारण पर की बड़ी कार्यवाही
रायगढ़। गर्त वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा के कुशल मार्गदर्शन पर अवैध कारोबार करने वालों पर जिला पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । दिनांक 13.01.2020 के रात्रि तमनार एवं घरघोड़ा थाना क्षेत्र में कोयले व अवैध डीजल के कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही की गई है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.01.2020 को सरिया व सारंगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध धान परिवहन एवं अवैध शराब के भंडारण पर कार्यवाही किया गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 13.01.2020 की रात्रि थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी कर ओने पौने दामों में बेचने का व्यापार करते हैं तथा रात्रि में चोरी की डीजल ओडिशा क्षेत्र में खपाने के लिये लेकर जा रहे है, सूचना पर थाना तमनार के उपनिरीक्षक एस.के. दुबे के हमराह स्टाफ द्वारा हमीरपुर जंगल के पास घेराबंदी कर रात्रि करीब 23.00 बजे स्कॉर्पियो क्रमांक CG 13 C- 5817 को रोककर चेक किए जिसमें 13 प्लास्टिक के जरकिन में करीब 370 लीटर डीजल रखा हुआ पाया गया । आरोपियों से पूछताछ करने में (1) मोहम्मद मासूम अंसारी पिता मोहम्मद बसीर अंसारी उम्र 33 साल निवासी कुंजपुरा थाना तमनार (2) राजेश कुमार सिंह पिता महेश्वर प्रताप सिंह 44 वर्ष निवासी सलिहाभाटा थाना तमनार ने डीजल चोरी का होना बताया । दोनों आरोपियों से डीजल व स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
इसी क्रम में दिनांक 13.01.2020 के रात्रि करीब 21:00 बजे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला की घरघोड़ा कोनपारा के डीपापारा जंगल किनारे अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर डंप किया जाता है जिस पर थाना प्रभारी घरघोड़ा के हमराह प्रधान आरक्षक आशिक रात्रे एवं स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर रेड किया गया जहां जंगल किनारे लावारिस हालत में करीब 13 टन कोयला कीमती ₹52,000 का एकत्र कर रखा हुआ मिला तथा आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं मिला । थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा कोयले को वाहनों से थाना परिसर लाकर सुरक्षित रखवाया गया है । वही जप्त कोयले के संबंध में धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
सरिया थाना क्षेत्र में फिर पकड़ायी अवैध धान
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14/01/2020 को मुखबिर सूचना पर नदीगांव रोड प्रमोद ढाबा अकांक्षा राईस मिल के पास नाकेबंदी कर नदीगांव की ओर से आ रही पिकअप वाहन CG 13 AH 9826 के चालक को रोकने का प्रयास किये । पिकअप का चालक पुलिस को देखकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये वहां से भागने की कोशिस करने लगा जिसे स्टाफ ने दौडाकर डब्बु पेट्रोल पंप सरिया के पास रोक कर पुछताछ किये। ड्रायवर ने अपना नाम गुरूचरण चौहान पिता मिलन चौहान उम्र 30 वर्ष सा0 पुजेरीपाली थाना सरिया का होना बताया तथा पिकअप वाहन में लोड 49 कट्टा धान को कृपासिंधु प्रधान नदीगांव रोड सरिया से लाना बताया । उक्त धान को कृषि उपज मंडी सचिव बरमकेला को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया है तथा पिकअप के चालक गुरूचरण चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 04/2020 धारा 279 भादंवि के तहत कार्यवाही किया गया है ।
✅ नावापारा कटही जंगल में सारंगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्यवाही
✅ दो आरोपियों से 85 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त
आज दिनांक 14.01.2020 को थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक ए.के.खान को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कच्ची महुआ शराब अवैध रूप बि क्री के लिये नावापारा कटही जंगल में छिपा कर रखे है । सूचना पर टी.आई. खान द्वारा थाने के स्टाफ को लेकर नावापारा कटही जंगल के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकडे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम ओमप्रकाश लहरे पिता सोनाऊ राम लहरे उम्र 28 वर्ष साकिन नावापारा थाना सारंगढ का निवासी बताया जिसे पूछताछ करने पर शराब रखना स्वीकार किया जिसके निशांदेही पर कटही जंगल मे झाडियों के अंदर छिपाकर रखा हुआ 45 लीटर शराब किमती 4500 रूपया तथा दूसरे व्यक्ति हरिशंकर चौरगे पिता देवचरण चौरगे उम्र 28 वर्ष साकिन नावापारा थाना सारंगढ की निशांदेही पर छिपाकर रखा हुआ 40 बल्क लीटर महुआ शराब किमती 4000 रूपया जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में पृथक-पृथक अप.क्र. 36, 37/2020 धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
✅ धरमजयगढ़ पुलिस ने काट पत्ती से जुआ खेल रहे 03 व्यक्तियों को पकड़ा
थाना धरमजयगढ की पेट्रोलिंग द्वारा दिनांक 13.01.2020 के रात्रि करीब 08.00 बजे पंडरीमहुआ पुलिया के उपर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान 1. नीतई ठाकुर पिता मधु मण्डल ठाकुर उम्र 32 वर्ष 2. नीतई मण्डल पिता निखील मण्डल उम्र 42 वर्ष 3. दिलीप सिंह पिता सुभाष सिंह उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम दुर्गापुर को पकड़े । जुआडियान से 1200 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया है, जिन पर थाना धरमजयगढ़ में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
