कांकेर में तालाब में नहाने गईं 4 बहनों की डूबने से मौत, बच्चियों की उम्र 4 से 11 साल के बीच

नरहरपुर विकासखंड के सरोना इलाके के गांव रावस की घटना, पानी में उफन चुके बच्चियों के शव पर पड़ी चरवाहे की नजर

कांकेर. कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के सरोना इलाके के ग्राम रावस में गुरुवार तालाब में नहाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। चरवाहे ने एक बच्ची के शव को देखकर ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चियों के शव को बाहर निकाला। चारों बच्चियां आपस में सगी बहने थीं और उनकी उम्र 4 से 11 साल के बीच में थी। आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते बच्चियां गहराई चली गई होंगी और एक दूसरे को बचाने की चक्कर में उनकी जान गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए परिजन को मदद देने का एलान किया है।

रावस निवासी फूलचंद नेताम की चारों बेटियों की मौत हुई, जिनमें 4 साल की भूमिका नेताम,  6 साल की नर्मदा नेताम, 9 साल की नेत्रा नेताम तथा 11 साल की गिरीजा नेताम शामिल है। परिजन के अनुसार चारों रोज यहां नहाने जाती थी। जिस तालाब में यह हादसा हुआ वह गांव से बाहर है। बच्चियों के घर से यह 200 मीटर की दूरी पर है। जब बच्चियां डूबने लगी तब वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें बचाने कोई नहीं आ पाया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here