मोबाइल लूटपाट करने वाले घरघोड़ा क्षेत्र के 4 युवकों को पूंजीपथरा पुलिस ने पकड़ा, राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल की करते थे छीना झपटी, आरोपियों से तीन मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जप्त

रायगढ़। पिछले तीन-चार दिनों से थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में कुछ बाइकर्स राह चलते लोगों की मोबाइल छीना झपटी करते हैं की शिकायतें थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक अमित सिंह को मिली रही थी जिस पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबिरों को ऐसे बाइकर्स पर निगाह रखने निर्देशित किये । इसी बीच थाना प्रभारी पूंजीपथरा को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि घरघोड़ा में रहने वाला महावीर सोनवानी अपने साथियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकता है जिस पर महावीर सोनवानी तथा उसके साथी शेख साहिल, विकास निषाद और जोगीराम टोप्पो को पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया । इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनसान इलाकों में अपने 03 अन्य साथियों के साथ मोबाईल लूटपाट करना स्वीकार किये हैं । आरोपियों से 3 मोबाइल क्रमशः 6200 रूपये, 8990 रूपये, 9500 रूपये कुल ₹24,690 का तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर एवं 150 CC काला रंग पल्सर बाइक CG 11 M-8226 को जप्त किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी 1-महावीर सोनवानी पिता फूलचंद सुनवानी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 थाना घरघोड़ा 2- शेख साहिल पिता शेख हारून मुसलमान वार्ड क्रमांक 3 थाना घरघोड़ा 3- विकास निषाद पिता जनार्दन निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम चुहकीमार थाना घरघोड़ा 4- जोगीराम टोप्पो पिता गुरुवारु टोप्पो उम्र 19 साल ग्राम चुहकीमार थाना घरघोड़ा को तीन प्रार्थीगण द्वारा थाना पूंजीपथरा में दिनांक 03.03.2020 को मोबाइल लूटपाट की दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 29, 30, 31/2020 धारा 394, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । आरोपियों के 03 साथी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दी जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here