अन्य राज्यों से 4197 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर रखा गया क्वारेंटीन में, किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गए, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग

रायगढ़, 29 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों तथा अन्य प्रदेशों की यात्रा से लौटे हुए लोगों को नियमित रूप से ट्रेस कर रहा है। जिसके पश्चात उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम आइसोलेशन तथा सेल्फ  क्वारेंटीन में रखा जा रहा है। जिसकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। 29 मार्च 2020 तक विदेश से कुल 83 यात्री जिले में आये। जिसमें से सभी लोगों को होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटीन में रखा गया। इसमें से 69 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहते 14 दिनों से अधिक हो गए है।

 

इन यात्रियों में कोरोना संबंधी कोई लक्षण नही पाए गए हैं तथा 14 यात्री 14 दिनों की आइसोलेशन की अवधि में है। इसी प्रकार 28 मार्च तक कुल 4197 व्यक्ति अन्य राज्यों की यात्रा कर जिले में लौटे है। जिसमें 28 मार्च को 382 लोगों की स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेशन में रखा गया। कुल 4197 लोगों में 372 लोगों ने होम आइसोलेशन में 14 दिन पूर्ण कर लिया है तथा उनमें कोई लक्षण नही है। शेष 3825 लोग वर्तमान में होम आइसोलेशन की 14 दिनों की अवधि के तहत अपने-अपने घरों में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन यात्रियों के घर पहुंचकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। नये दिशा-निर्देशों के अनुसार विदेश से लौटे हुए व्यक्ति को अब 28 दिन के होम आइसोलेशन या सेल्फ क्वारेंटीन में रहना होगा।

नोडल अधिकारी डॉक्टर वेद गिल्ले ने बताया कि राज्य शासन ने ऐहतियाती निर्देश जारी कर कोरोना वायरस के उपचार हेतु अधिकृत मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में बिस्तरों की संख्या 100 तक बढ़ाने के लिए कहा है। जिसे बढ़ाया जा रहा है और मेडिकल इक्विपमेंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। इलाज के लिए चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए एमबीबीएस अंतिम वर्ष के पास आउट छात्रों को जूनियर रेसीडेंट के रूप में रिक्रूट कर आवश्यक ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही मेडिकल स्टाफ जो मरीजों का ट्रीटमेंट करेंगे उन्हें भी मेडिकल गाइडलाइन्स के अनुसार क्वारेन्टीन में रहना होगा जिसके लिए भी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here