46 नए संक्रमित मिले, अब 12 जुलाई तक बंद रहेंगे बार; सीएम ने जिम शुरू करने के लिए पीएम को लिखा पत्र

  • प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 3207, 14 कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत

  • 6 जुलाई से खुलने वाले थे बार, इन्हें अब बंद ही रखने का फैसला लिया सरकार ने

रायपुर. रविवार को 46 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें रायपुर से 15, कोरबा से 11 कोरिया से 6, बिलासपुर से 5, सरगुजा से 4, जांजगीर चांपा से 3  रायगढ़ से दो संक्रमित मिले हैं। यह लगातार तीसरा दिन है, जब बड़ी संख्या में अकेले रायपुर से ही नए संक्रमित सामने आए। अब तक राज्य में 3207 लोगों को कोरोना हो चुका है। एक्टिव केस की संख्या 615 है। रविवार शाम तक 52 लोगों को डिस्चार्ज किया। पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डिस्चार्ज होकर 2578 लोग घर लौट चुके हैं। अब तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बार रहेंगे बंद 
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए 5 जुलाई तक बार बंद रखने का निर्देश जारी किया था। यह महसूस किया गया कि प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है। लोगों को इससे बचाने के लिए बार को एक बार फिर से बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अब सोमवार 6 जुलाई से बार नहीं खुलेंगे। इन्हें 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आबकारी विभाग ने यह आदेश जारी किया है। सभी जिला कलेक्टर्स को भी इसका कड़ाई से पालन करवाने कहा गया है।

जिम शुरू करने की मांग 
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। पत्र में लिखा है कि रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों को तय नियमों के साथ शुरू किया जा रहा है। लेकिन अभी भी जिम संचालन के लिए अनुमति नहीं मिली है। जिसके कारण जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से राज्य सरकार ने अनुरोध किया है कि जिम संचालन के लिए भी सशर्त अनुमति भारत सरकार द्वारा दी जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here