रायपुर से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाइट रद्द, 171 ट्रेनों को भी किया गया निरस्त; सड़कों पर सन्नाटा, बेमेतरा मे कृषि उपसंचालक निलंबित

  • जनता कर्फ्यू के चलते लिया गया निर्णय, आज अहमदाबाद-हैदराबाद की सारी फ्लाइट कैंसिल
  • रेलवे ने कई ट्रेनों को भी 31 मार्च तक किया कैंसिल, रायपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला कोराेनावायरस संक्रमित सामने आने के बाद रायपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है। मॉल को दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। पुलिस ने शनिवार सुबह भी फ्लैगमार्च किया। इसके बाद से शहर की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाइट को 22 मार्च को रद्द कर दिया है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी 171 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 31 मार्च तक कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है।

जनता कर्फ्यू के चलते इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल
रायपुर एयरपोर्ट से रद्द होने वाली प्लाइटों में 6E 245 रायपुर-इंदौर, 6E 2409 रायपुर-दिल्ली, 6E 473 रायपुर-हैदराबाद, 6E 2512 रायपुर-दिल्ली, 6E 252 रायपुर-कोलकाता और 6E 7263 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट शामिल हैं। बाकी विमान सेवाओं की सूची भी पुष्टि होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी जारी करेगी। इसके साथ ही शनिवार की हैदराबाद और अहमदाबाद की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल ने 171 एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल ट्रेनें रद्द की हैं। यह वह ट्रेने हैं जिनका संचालन रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल से होता है। 21 मार्च की रात 12 बजे तक ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा, इसके बाद चलने वाली ट्रेनों को 22 मार्च की रात 10 बजे के बाद चलाया जाएगा।

इसके अतरिक्त अलग-अलग दिन इन ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित
रेलवे प्रशासन ने 31 मार्च तक गोंदिया और रायगढ़ के बीच चलने वाली गोंदिया-रायगढ-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं, रायपुर-विशाखापट्टनम रूट पर 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेन को 21 मार्च तो कुछ को 22 और 23 मार्च को भी रद्द किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें दुर्ग-विशाखापत्तनम पैसेंजर, विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर, रायपुर-जेएनआरडी पैसेंजर, एनआरडी-रायपुर पैसेंजर, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर शामिल हैं।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  • विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 21 मार्च को
  • निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 23 मार्च
  • बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 21 मार्च
  • 12262 हावड़ा एक्सप्रेस 24 व 31 मार्च
  • 12263 मुंबई-हावडा एक्सप्रेस 25 मार्च व 1 अप्रैल
  • 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 21 मार्च 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस 23 मार्च
  • 17481 बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस 21 मार्च
  • 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर 19 से 21 मार्च
  • 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर  18 से 20 मार्च
  • 58207 रायपुर-जूनागढ रोड पैसेंजर 19 से 21 मार्च
  • 58208 जूनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर 20 से 22 मार्च
  • 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर 19 से 21 मार्च
  • 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर 20 से 22 मार्च तक

कार्य में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज
बेेमेतरा में कार्य में लापरवाही बरतने पर कृषि उप संचालक एचएस राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। कृषि उप सचिव ने कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्रवाई की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here