दिवंगत पार्षद कमल पटेल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, विधायक प्रकाश नायक सहित कांग्रेसजन व पार्षद पहुँचे श्रद्धांजलि सभा में

रायगढ़। वार्ड क्रमांक 9 रायगढ़ के दिवंगत पार्षद कमल पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।शनिवार को उनके मोदीपारा स्थित निवास स्थल पर आयोजित शोक सभा में रायगढ़ के युवा विधायक सहित कई कांग्रेसजन व पार्षदगण शरीक हुए।इस मौके पर सभी लोगों ने पार्षद स्व.कमल पटेल को यादकर उनके प्रति शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।


यहाँ आयोजित शोक सभा में विधायक प्रकाश नायक ने अपने शोक संदेश में कहा कि पार्षद स्व.कमल पटेल एक अच्छे व मिलनसार जुझारू व्यक्ति थे। वे हमेशा अपने वॉर्ड के विकास के लिए सक्रिय रहते थे।इसके साथ साथ कांग्रेस पार्टी के भी सक्रिय कार्यकर्ता थे।वॉर्ड के विकास और पार्टी के हित में उनके द्वारा दिये गए योगदानों को नहीं भुलाया जा सकता।भले ही आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें हमकों हमेशा सतायेगी।उनका इस तरह आकस्मिक चला जाना हम सबके लिए बहुत दुख का विषय है।मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।


शोक सभा को वहाँ उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,नगर निगम के एल्डरमैन व पार्षदों ने भी संबोधित किया और स्व.कमल पटेल को अपनी श्रद्धांजलि दी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,अशरफ खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल बग्गा, एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी,वसीम खान,बिज्जू ठाकुर ,रत्थु जायसवाल, विकास ठेठवार,संजय चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव, साजू खान,अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख़ ताज़ीम,संजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन व पार्षदगण उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here