अधिक दाम पर यूरिया बेचने वाले सालर के भावेश ट्रेडर्स पर की गई कार्यवाही, 21 दिनों के लिए उर्वरक विक्रय करने से किया गया प्रतिबंधित… यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने उर्वरक निरीक्षकों ने किया 127 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

रायगढ़, 2 सितम्बर2021/ रायगढ़ जिला अंतर्गत उर्वरक प्रमाण पत्र धारकों (लायसेंसी) के द्वारा उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है, वर्तमान में यूरिया खाद की कालाबाजारी व निर्धारित दर से अधिक दर में विक्रय किये जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा उप संचालक कृषि को लगातार इन शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर उप संचालक कृषि रायगढ़ के द्वारा उर्वरक निरीक्षकों को औचक निरीक्षण करने हेतु आदेश जारी किया गया। जिसके परिपालन में उर्वरक निरीक्षकों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान में जाकर औचक निरीक्षण लगभग 127 प्रतिष्ठानों में किया गया, जिसमें पाया गया कि अधिकांश विक्रेताओं के पास यूरिया की स्कंध मात्रा निरंक है एवं भावेश ट्रेडर्स सालर, सारंगढ़ का शिकायत प्राप्त होने पर औचक निरीक्षण के दौरान दो शासकीय कर्मचारियों को 500 रुपये के दो नोट जिसका स.क्र. 20 आर 122310 तथा 8 टीए 746636 को भावेश टेड्रर्स में भेजा गया। भावेश ट्रेडर्स के संचालक श्री संजय अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों को यूरिया का दर 580 रुपये प्रति बोरी बताया गया (विटामिन सहित) और 580 रुपये में यूरिया को बेचा गया कुछ समय पश्चात जब औचक निरीक्षण किया गया तो भावेश टेड्रर्स के संचालक/दुकानदार के गल्ले में 500 रूपये के दो नोट जिसका स.क्र. 20 आर 122310 तथा 8 टीए 746636 मिला जिसको शासकीय कर्मचारी को उर्वरक खरीदने के लिए देकर भेजा गया था। वास्तव में निर्धारित दर से अधिक दर में विक्रय किया जाना पाया गया जिसके उपर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत खण्ड-3 का उल्लंघन किये जाने के कारण खण्ड-28 (1) के तहत उर्वरक विक्रय पर 21 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में कालाबाजारी को रोकने के लिए जिले के अंतर्गत पदस्थ सभी उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। कृषकों से अपील की जा रही है कि किसी भी उर्वरक विक्रेताओं से निर्धारित दर से अधिक दर पे उर्वरक खरीदी नहीं करें इसकी सूचना कृषि विभाग को जरूर दें।
जिले के सभी कृषक जहाँ भी अधिक कीमत पर उर्वरक विक्रय, जमाखोरी एवं गुणवत्ता संबंधी शिकायत मिलती है तो उप संचालक कृषि रायगढ़ को दूरभाष क्रमांक 077622-20213 किसान मितान केन्द्र में तत्काल सूचित करें। ताकि त्वरित कार्यवाही किया जा सके ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here