बजरंग पारा अमलीभौंना में 100 से अधिक महिला-पुरूषों ने किया कांग्रेस प्रवेश…भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से है प्रभावित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर शहर के वॉर्ड क्रमांक 42 के अंतर्गत बजरंग पार-अमलीभौंना में रविवार की शाम 100 से अधिक महिला-पुरूषों ने कांग्रेस प्रवेश किया।विधायक प्रकाश नायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करने वालों को गमछा व माला पहनाकर विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।विधायक ने इस मौक़े पर पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के हित में काम करने की अपील की।


रायगढ़ के इस मोहल्ले में कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम रविवार की शाम 4 बजे आयोजित था।रायगढ़ विधायक की विशेष उपस्थिति में बजरंग पारा व अमलीभौंना क्षेत्र से 100 से अधिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक था।विधायक श्री नायक सहित वहाँ मौजूद कांग्रेस के नेताओं ने सभी लोगों को गमछा व माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कराकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने कांग्रेस परिवार में प्रवेश करने वाले माता बहन व भाईयों को बधाई दी।और कहा कि आपके कांग्रेस में प्रवेश करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी ।इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यों की सराहना की और उन्हें पार्टी के हित में बेहतर काम करने की अपील भी की।इस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर श्रीमती जानकी काटजू,नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वाले नए सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


इनकी रही उपस्थिति
शहर के वॉर्ड क्रमांक 42 में आयोजित कांग्रेस प्रवेश के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,नगर निगम के पूर्व सभापति शेख सलीम नियारिया, बलवीर शर्मा,कांग्रेसी नेता दयाराम धुर्वे,शाखा यादव,एम आई सी सदस्य व पार्षद रत्थु जायसवाल,पार्षद मुरारी भट्ट,पार्षद,बबलू बरेठ,एम आई सी सदस्य विनोद महेश ,पार्षद राकेश तालुकदार पार्षद प्रभात साहू,पार्षद संजना शर्मा,विजय टंडन, व वसीम खान पार्षद लक्ष्मी साहू ,मदन महंत,रानी चौहान,लकेश्वर मिरी,व लक्ष्मण महिलाने सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here