Home व्यापार Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदारी...

Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदारी से पहले चेक कर लें रेट

नई दिल्ली। सोना और चांदी शुक्रवार को महंगे हो गए। रुपये की कमजोरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 555 रुपये की तेजी के साथ 45,472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में गोल्ड 44,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 57,425 रुपये प्रति किलोग्राम से 975 रुपये बढ़कर 58,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 74.35 पर खुला।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,752 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.16 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के बाद आज सोने की कीमतों में मजबूती आई है।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:03 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 124 रुपये यानी 0.27 फीसद गिरकर 46397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:04 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 123 रुपये यानी 0.21 फीसद बढ़कर 59740 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

30 शेयरों वाला BSE इंडेक्स 360.78 अंक या 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 58,765.58 पर बंद हुआ। इसी तरह NSE निफ्टी 86.10 अंक या 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ।

बजाज फिनसर्व सेंसेक्स में 3 फीसद के साथ सबसे अधिक की गिरावट वाला शेयर रहा, इसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा। दूसरी ओर, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयरों में बढ़त थी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here