रायपुर, 07 दिसम्बर 2019 रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र ने आज सघन दौरा करते हुए गरियाबंद जिले के फिगेंश्वर, बिनौरीभाटा, भसेरा, लचकेरा, छुरा तथा महासमुन्द जिले के झालखमरिया, मामा-भांजा सहित उड़ीसा राज्य से जुड़े सीमावर्ती गांवों नर्रा, भरसुली और कच्छारडीह का औचक निरीक्षण किया।
कमिश्नर ने इन केंद्रों में खरीदे गए धान ,उनके रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने प्रशासनिक नियत्रंण के साथ किये जा रहे धान खरीदी की व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने महासमुन्द जिले के दौरे के दौरान उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती गांव में अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण करने वाले धान माफियाओं पर विशेष निगाह रखने और तत्पतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि अवैध भण्डारण एवं परिवहन करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, एक हजार पांच सौ क्विंटल धान जब्त किया गया है। कमिश्नर ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है वे लिमिट से अधिक धान उत्पन्न करने वाले किसानों के धान विक्रय के लिए मंडियांे के माध्यम से व्यवस्था करवायें और इसके लिए शीघ्र मंडियों में कार्यशाला सह बैठक करवायें। कमिश्नर ने स्वयं भी आज बागबाहरा में तहसीलदार, जनपद के सीईओ., मंडी, खाद्य और संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों के बाद किसानों के बचे शेष धान, छोटे व्यापारियों, कोचियों के धान विक्रय के लिये मंडी के माध्यम से व्यवस्था करने को कहा है। मंडी प्रांगण में लाईसेंसी व्यापारियों,छोटे व्यापारियों, किसानों,बिचोलियो द्वारा लाये गए धान को बोली लगाकर खरीदने की व्यवस्था की जाएगी। इससे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, मण्डी समितियों का आय स्त्रोत बढ़ेगा तथा किसानों और व्यापारियों को लाभ होगा।
