ग्राम टपरदा में शराब बना रहे आरोपी के साथ शराब विक्रेता पर पुसौर पुलिस की कार्यवाही, 55 लीटर महुआ शराब की जप्ती, दोनों आरोपी गये जेल

रायगढ़। पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम टपरदा में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर शराब बना रहे आरोपी को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में टपरदा के सुंदरलाल सारथी के लिए शराब बनाना बताया । पुसौर पुलिस सुंदरलाल सारथी को भी प्रकरण में आरोपी बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.10.2021 के दोपहर पुसौर थाना प्रभारी को ग्राम टपरदा में अवैध रूप से महुआ शराब बनाए जाने कि सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई । थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाने से प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी के हमराह स्टाफ शराब रेड कार्यवाही करने ग्राम टपरदा पहुंचे, जहां मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर शराब बना रहे आरोपी जेठूराम खुंटे पिता मालिक राम 60 वर्ष निवासी टपरदा को पकड़ा गया । आरोपी शराब बनाकर खेत के फसल में छिपा कर रखा था, मौक़े पर शराब बनाने का बर्तन (बड़ी डेचकी) तथा 20 लीटर, 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा महुआ शराब एवं 5 लीटर वाली प्लास्टिक पॉलिथीन में कुल 55 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1100 की जब्ती की गई है । आरोपी जीतूराम खुंटे बताया कि गांव के सुंदरलाल सारथी के कहने पर ₹200 मजदूरी में शराब बनाने का काम करता है । पुसौर पुलिस आरोपी सुंदरलाल सारथी पिता पिता उज्जवल सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टपरदा को हिरासत में लिया गया । दोनों आरोपियों पर थाना पुसौर में 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here