रायगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे राज्य कि एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल सभी इस नाम से अच्छे से परिचित होंगे।यह पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री स्व अजीत जोगी जी की छत्तीसगढ कि जनता को एक मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में भेंट है जिसका संचालन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कि राष्ट्रीयअध्यक्षा श्रीमती रेणु अजीत जोगी जी के द्वारा किया जा रहा है इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा हृदय सम्राट व मरवाही के पूर्व विधायक अमित अजीत जोगी जी है,कुछ ही महीने पूर्व छत्तीसगढ़ कि क्लाधनी रायगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कि जिला कार्यकाणी का गठन हुआ है इस संबंध में पार्टी के सभी सदस्यों ने अपनी पूरी ताकत झौकते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी कि विचारधारा और चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान छाप को जन जन तकपहुंचाने कि दृष्टिकोण से जिले के नगर/ब्लाक/वार्ड और पोलिंग बूथ स्तर पर पदाधिकारियों और सदायों कि नियुक्ति कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।इसी पंक्ति में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय और जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास के नेतृत्व में स्थानीय घरघोड़ा नगर पंचायत में श्री सुरेश बेहरा जी को नगर अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व नगर उपाध्यक्ष अनुपम चौहान कि नियुक्ति कि गई।तथा तमनार ब्लाक कोमजबूत करने के दृष्टिकोण से श्रीमती पूनम दीपक बेहरा को ब्लाक अध्यक्ष तमनार जनता कांग्रेस छत्तिसगढ़ जे कि कमान सौंपी गई है। पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियों का मानव है कि इन नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता,जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास,जिला सचिव तुलाराम* देवांगन,कोषाध्यक्ष अंजना बंजारे,महासचिव भारत कच्छवाहा, सहसचिव श्रवण सिडार,अजीत जोगी महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत,अजीत जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण जय सोनी, व उपाध्यक्ष ग्रामीण दीपक बेहरा,रायगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह,ब्लाक उपाध्यक्ष रविरंजन विश्वकर्मा,परमजीत सिंह घई,कान्हासिदार,निशा सिसोदिया,राधिका चौहान,जमुना देवांगन, बुधमन चौहान,कुंज बिहारी चौहान,अमित निषाद,रमेश जोल्हे,सुरेश सिदार सहित समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।*
