ट्रेलर वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर JSW कंपनी से 11 लाख रूपये का स्पंज आयरन निकाल ले जाने वाला ड्रायवर गिरफ्तार आरोपी से 6.55 लाख रूपये का स्पंज आयरन व नकदी रूपये बरामद, घटना बाद से फरार था आरोपी….आरोपी ड्रायवर और वाहन मालिक की थी मिली भगत, वाहन स्वामी को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा गया है रिमांड पर 

रायगढ़ । ट्रेलर वाहन की नम्बर प्लेट बदलकर बड़ी चालाकी से JSW कंपनी नहरपाली से करीब 11 लाख रूपये का स्पंज आयरन पार कर फरार हुये ड्रायवर को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी ड्रायवर से 21840 MT. स्पंज आयरन जुमला कीमती 6,55,000/- रूपये का जप्त किया गया है ।

घटना के संबंध में प्रार्थी चंद्रशेखर तिवारी पिता हृदयनारायण तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी भूपदेवपुर दिनांक 18.09.2021 को थाना भूदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ एवं वाहन स्वामी आरोपी गंगाराम चौहान द्वारा मिलीभगत कर वाहन क्रमांक CG 15AC 4821 में JSW कंपनी नहरपाली से मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा के लिए स्पंज आयरन 32360 MT. जुमला कीमती 11,26,452/- रूपये को दिनांक 19/09/2021 को ट्रेलर वाहन मे लोडकर मां शिवा स्टील एंड एलायज पूंजीपथरा नहीं पहुंचा कर गबन कर दिया है, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 216/2021 धारा 406, 420, 467, 471 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना में पाया गया कि वाहन क्रमांक CG 15AC 3378 का मालिक आरोपी गंगाराम चौहान पिता भोगीलाल चौहान उम्र 35 वर्ष सा0 कोटमार थाना चक्रधरनगर अपने वाहन में CG 15AC 4821 नम्बर प्लेट लगाकर ड्रायवर सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की मदद से स्पंज आयरन को कम्पनी से निकाले ले गये थे । वाहन स्वामी की पतासाजी कर दिनांक 05.10.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ की पतासाजी की जा रही थी जो अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था । टीआई भूपदेवपुर उत्तम साहू द्वारा मुखबिर एवं सायबर सेल से आरोपी के ठिकानों की जानकारी लेकर दबिश देना प्रारंभ किया गया जिसे उसके गांव से हिरासत मे लेकर थाना लाया गया । आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया तथा बताया कि वाहन स्वामी गंगाराम चौहान के कहने पर स्पंज आयरन को अवैध रूप से बेचने के लिये चारभांठा हाइवे के किनारे डम्प कर रखा हुआ था, आरोपी के निशांदेही पर स्पंज आयरन 21840 MT. जुमला कीमती 6,55,000/- रूपये एवं नगदी 5,000 रूपये की जप्ती आरोपी चालक सोमनाथ ऊर्फ सौरभ ऊर्फ चिनी पिता कृष्ण कुमार चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी विजयनगर थाना कापू से की गई है , जिसे आज दिनांक 13/11/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, जी.आर. भगत आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, कृष्ण कुमार वारेन एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here