रायगढ़। निगम चुनाव में केंद्र बिंदु में रहे रायगढ़ के युवा विधायक श्री प्रकाश नायक जी रहे । स्टार प्रचारक के रूप में ज्यादा से ज्यादा वार्डो में प्रचार की कमान खुद सँभाल कर उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर कांग्रेश प्रत्याशियों के पक्ष में व्होट मांगा और जिसके फलस्वरूप कांग्रेस की शानदार जीत के साथ ही तय हो चुका है कि रायगढ़ नगर निगम में महापौर व सभापति निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी के बनेंगे ।
विरोधी भी दबे जबान में तारीफ कर रहे
राजनीति में वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर या प्रादेशिक स्तर पर ऐसे कई नेता उदाहरण के तौर पर मिलेंगे जो विरोधी पार्टी होने के बावजूद
एक दूसरे के अच्छे कार्यो की तारीफ सार्वजनिक तौर पर करने से पीछे नही हटते । पर स्थानीय स्तर पर यह बहुत ही कम देखने को मिलता है । पर अब रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक उन नेताओं में शुमार हो गए हैं जिनकी खुले तौर पर भले न सही पर दबी जबान से उनके विरोधी उनकी राजनीतिक कुशलता व चतुर्यता के साथ उनकी लगनशीलता व सक्रियता की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं ।
चक्रधर नगर में भी पार्टी को दिलाई शानदार बढ़त
जो कि हर निगम चुनाव में भाजपा का गढ़ के रूप में जाना जाने लगा था वहाँ भी 8 में से 4 सीट कांग्रेश ने जीत कर 50 – 50 की स्थिति ला दी । निश्चित तौर पे अपने समर्थकों के लिए विपरीत स्थिति में भी साथ खड़े रहकर रायगढ़ विधायक ने विधानसभा की राजनीति को एक नया मोड़ देते हुए अपने आप को उन्होंने हर मोर्चे पर साबित कर दिया कि अब आगे चलकर रायगढ़ की राजनीति के ” नायक ” के रूप में जाने जाएंगे ।
