मवेशी चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, चौकी जूटमिल की कार्रवाई….

रायगढ़ । आज दिनांक 22/11/2021 को मवेशी तस्कर जूटमिल क्षेत्र से मवेशी चोरी कर ले जाने की सूचना पर चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मवेशी चोर को पकड़ा गया है । आरोपियों के पास से 4 बछड़ा मिला है, जिसमें एक आरोपियों द्वारा टुरकुमड़ा जूटमिल से चोरी किया गया था ।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22/11/2021 को टुरकुमुडा, जूटमिल में रहने वाला अर्जुन मौर्य पिता स्वर्गीय संतु मौर्य उम्र 40 वर्ष चौकी जूटमिल आकर उसके घर से लाल भूरा रंग के बछड़ा की चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्टकर्ता बताया कि आज दिनांक 22/11/2021 के सुबह करीब 6:00 बजे प्रतिदिन की भांति दूध बेचने रायगढ़ आ गया था वापस करीब 7:30 बजे घर आया तो देखा घर में बछड़ा (उम्र करीब 3 वर्ष) का नहीं था जिसे आसपास खोजबीन करने पर पता नहीं चला, चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया । जांच दौरान जूटमिल स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि छातामुड़ा का सोहन भोय उसके दो साथियों के साथ अर्जुन मौर्य के घर से बछड़ा की चोरी कर छिपा रखा है । जूटमिल स्टाफ द्वारा संदेही सोहन भोय की पतासाजी कर उससे चोरी गये बछड़ा के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी सुग्री सेठिया और लीलाधर धोबा दोनों निवासी तोलगे लैलूंगा के साथ बछड़ा की चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी सोहन भोय बताया कि दोनों लैलूंगा से मेहमानी पर आये थे, अर्जुन मौर्य के घर बछड़ा देखकर बेचने पर रूपये अच्छे मिलेंगे विचार कर तीनों मिलकर चोरी किये थे । आरोपी के मेमोरंडम निशानदेही पर चोरी गये बछड़ा की बरामदगी की गई है । आरोपीगण के पास और 03 नग बछड़ा था जिसे छातामुड़ा की ओर से चोरी करना बताये । तीन बछड़ा के स्वामी का पता नहीं चलने पर चौकी जूटमिल पुलिस द्वारा धारा 102 CrPC के तहत जब्त किया गया है तथा अर्जुन मौर्य के बछड़ा के संबंध पशुचोरी का अपराध आरोपी 1- सोहन भोय पिता बैशाखू भोय उम्र 58 वर्ष निवासी छातामुड़ा चौकी जूटमिल 2- लीलाधर धोबा पिता बोधसाय धोबा उम्र 20 वर्ष निवासी तोलगे थाना लैलूंगा 3- सुग्री सेठिया पिता नंदलाल सेठिया उम्र 22 वर्ष निवासी तोलगे थाना लैलूंगा के विरूद्ध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जप्त 03 मवेशियों को गौठान में रखने की व्यवस्था की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here