रायगढ़ । दिनांक 27/11/2021 को गैरेज संचालकों द्वारा कुछ दिनों से कबाड़ चोरी होने की शिकायत एडिशनल एसपी लखन पटले से मिलकर किया गया था । एएसपी श्री पटले द्वारा गैरेज संचालकों को ऐसे कबाड चोरों पर प्रभावी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया साथ ही एडिशनल एसपी द्वारा नगर कोतवाल मनीष नागर को क्षेत्र में मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर ऐसे कबाड चोर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये । जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर क्षेत्र में कबाड़ चोरी में सक्रिय आरोपी को पकड़ा गया है ।
चोरी के संबंध में ट्रक मिस्त्री का काम करने वाले वाले मो. शमीम पिता मो. निजाम उम्र 32 साल निवासी दिनदयाल कालोनी रायगढ द्वारा दिनांक 27-11-21 को थाना कोतवाली आकर बताया गया कि इसकी उर्दना सूरज रोलिंग मिल के सामने गैरेज से दिनांक 26-27/11/2021 की दरमियानी रात दुकान के सामने रखा हुआ ट्रक सामान कछुआ को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । आसपास दुकान वाले उर्दना डीपापारा के मुकेश मुचाकी को रात में घूमते देखना बताये हैं । चोरी के संदेह पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा स्टाफ के साथ उर्दना डिपापारा जाकर संदेही को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल किया । आरोपी मुकेश मुचाकी पिता सोमड़ा मुचाकी उम्र 21 साल निवासी उर्दना डिपापारा थाना कोतवाली से चोरी का सामान कीमती ₹40,000 बरामद कर चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल डीलक्स सीजी 14 एक्स 8052 को जप्त किया गया है । आरोपी को थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 1644/2021 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा व आरक्षक उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।
