जुर्डा के इको पार्क में जुआ खेलते 07 जुआरियान ‍गिरफ्तार, फड छोड़कर भागे 03 जुआरी भी बनाये गये आरोपी… आरोपियों से ₹21,600 नकद जप्त, जुआ की सूचना पर #चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्रवाई….

रायगढ़ । दिनांक 22/122021 के शाम चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जुर्डा इको पार्क में कुछ जुआडियान 52 पत्ते ताश से जुआ खेलने बैठे हैं । थाना प्रभारी द्वारा मुखबीर सूचना पर थाने से पुलिस बल रेड कार्रवाई के लिये रवाना किया गया, पुलिस टीम की घेराबंदी देख कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर इधर-उधर भागे पुलिस टीम द्वारा जुआ फड के पास से जुआ खेलते 07 जुआरियान 1- ओम प्रकाश पुरसेठ पिता स्वर्गीय कमल कांत पुरसेठ उम्र 42 वर्ष निवासी मधुबनपारा रायगढ़ 2- विजेंद्र सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय रामचंद्र ठाकुर उम्र 39 वर्ष कोष्टपारा रायगढ़ 3- रमेश शर्मा पिता स्वर्गीय मुंशीराम शर्मा उम्र 49 वर्ष कोष्टपारा रायगढ़ 4- अंकित बानी पिता कालीचरण बानी उम्र 25 साल गांजा चौक रायगढ़ 5- प्रहलाद गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उम्र 29 साल गांजा चौक रायगढ़ 6- कमल सिंह पिता डी.एल.सिंह उम्र 39 वर्ष रामनिवास चौक रायगढ़ 7- सुरेश कुमार पिता एम. एल. अग्रवाल उम्र 54 वर्ष गौरी शंकर मंदिर रोड रायगढ़ पर थाना चक्रधरनगर पकड़े गये ।

आरोपियों के फड एवं पास से ₹₹21,600 नगदी बरामद हुआ जिसकी जप्ती कार्रवाई पश्चात आरोपी ओम प्रकाश पुरसेठ का मेमोरेंडम लिया गया जिसमें उसने बताया कि दिनांक 22/122021 को रायगढ़ से जुर्डा इको पार्क पिकनिक मनाने विजेंद्र सिंह ठाकुर, रमेश शर्मा, अंकित बानी, प्रहलाद गुप्ता, कमल सिंह, सुरेश कुमार, अंशु टुटेजा, प्रवीण द्विवेदी, गोलू यादव के साथ आया था, जहां सभी मिलकर 52 पत्ते तास से जुआ खेल रहे थे, करीब 16.00 बजे पुलिस जुआ रेड कार्रवाई के लिये घेराबंदी की उसी दरम्यान जुआ फड से सभी इधर-उधर भागे 07 लोगों को पुलिस स्टाफ पकड़ ली साथ में जुआ खेलने वाला अंशु टुटेजा, प्रवीण द्विवेदी, गोलू यादव भाग गये, दो गवाहों द्वारा भी तीन लड़कों को जुआ फड से भागना बताया गया है । आरोपी ओम प्रकाश पुरसेठ के मेमोरेंडम एवं गवाहों के कथन पर अंशु टुटेजा, प्रवीण द्विवेदी, गोलू यादव को भी गिरफ्तार 07 जुआरियों के साथ धारा 13 जुआ एक्ट का आरोपी बनाया गया है । फरार आरोपियों की पतासाजी कर उनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव, विक्कू सिंह ठाकुर, चन्द्र कुमार बंजारे, अभिलेश कुश्वाहा, दिनेश गोंड की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here